कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, 'भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था का इंजन बनने की ओर तेजी से अग्रसर है'

By भाषा | Published: July 25, 2022 06:06 PM2022-07-25T18:06:47+5:302022-07-25T18:12:34+5:30

उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-रोधी टीकाकरण के व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन से भारत में आर्थिक गतिविधि बड़ी तेजी से महामारी-पूर्व के स्तर पर जा पहुंची है।

Kumar Mangalam Birla said, 'India is fast moving towards becoming the engine of the global economy | कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, 'भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था का इंजन बनने की ओर तेजी से अग्रसर है'

कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, 'भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था का इंजन बनने की ओर तेजी से अग्रसर है'

Highlightsउद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है कोविड महामारी के बाद प्रभावी टीकाकरण के कारण भारतीय अर्थव्यस्था में तेजी से सुधार हुआ है भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था और वैश्विक वृद्धि का इंजन होगा

दिल्ली: आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और यह वैश्विक बाधाओं के बावजूद वैश्विक वृद्धि का इंजन भी है।

बिड़ला ने समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की वार्षिक रिपोर्ट में दिए अपने संदेश में कहा है कि कोविड-रोधी टीकाकरण के व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन से भारत में आर्थिक गतिविधि बड़ी तेजी से महामारी-पूर्व के स्तर पर जा पहुंची है।

बिड़ला ने कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘एक मजबूत डिजिटल पारिस्थितिकी, राजकोषीय एवं मौद्रिक नीति और विभिन्न सरकारी योजनाओं ने छोटी एवं मझोली इकाइयों को मदद पहुंचाई और आबादी के सर्वाधिक प्रभावित तबके को जीवनयापन में रहने में मदद की। इन नीतियों ने मांग के पुनरुद्धार और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में योगदान दिया।’’

उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अब महामारी के आघात से उबर चुकी है जिसमें अनुकूल राजकोषीय, मौद्रिक नीतियों एवं टीकाकरण ने अहम भूमिका निभाई। लेकिन रूस-यूक्रेन छिड़ने के बाद इसे एक तगड़ा झटका लगा है। बिड़ला ने कहा, ‘‘रूस-यूक्रेन युद्ध ने ऊर्जा बाजार और आपूर्ति शृंखला में खलल डाला और पहले से ही मौजूद मुद्रास्फीतिकारी दबावों एवं उपभोक्ता मांग से जुड़ी चिंताओं को बढ़ाने का काम किया।’’

उन्होंने कहा कि इसके असर से भारतीय अर्थव्यवस्था भी अछूती नहीं रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में तेजी से चलाए गए व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम की मदद से देश में आर्थिक गतिविधियां महामारी-पूर्व के स्तर पर पहुंच गई हैं। वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की आर्थिक वृद्धि सही रफ्तार से चल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के लगभग सात प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। इस तरह भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था और वैश्विक वृद्धि का इंजन होगा।’’

Web Title: Kumar Mangalam Birla said, 'India is fast moving towards becoming the engine of the global economy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे