खादी ने महीने भर से भी कम वक्त में बेचे 10 हजार दिये
By भाषा | Updated: November 5, 2020 23:31 IST2020-11-05T23:31:35+5:302020-11-05T23:31:35+5:30

खादी ने महीने भर से भी कम वक्त में बेचे 10 हजार दिये
नयी दिल्ली, पांच नवंबर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने दिवाली के त्यौहार से पहले महीने भर से कम समय में करीब 10 हजार दिये की बिक्री की है।
आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने इस साल पहली बार दिये की बिक्री की है। आठ अक्टूबर को शुरू की गयी इसकी ऑनलाइन बिक्री के बाद महीने भर से कम समय में उसने 10,000 दियों की ऑनलाइन बिक्री की है।
आयोग ने आठ प्रकार के दिए पेश किए हैं। बारह दियों के एक सेट की कीमत 84 रुपये से शुरू होकर 108 रुपये के बीच है। आयोग दियों पर 10 प्रतिशत की छूट भी दे रहा है।