केनेथ जस्टर यूएसआईबीसी के वैश्विक बोर्ड में शामिल

By भाषा | Published: July 23, 2021 12:52 PM2021-07-23T12:52:30+5:302021-07-23T12:52:30+5:30

Kenneth Juster Joins USIBC's Global Board | केनेथ जस्टर यूएसआईबीसी के वैश्विक बोर्ड में शामिल

केनेथ जस्टर यूएसआईबीसी के वैश्विक बोर्ड में शामिल

वाशिंगटन, 23 जुलाई भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत केनेथ जस्टर को अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के वैश्विक बोर्ड में सलाहकार नियुक्त किया गया है।

यूएसआईबीसी की अध्यक्ष निशा देसाई बिस्वाल ने कहा, ‘‘हम अपने वैश्विक बोर्ड के सलाहकार के रूप में राजदूत जस्टर का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। वह अमेरिका-भारत साझेदारी के सच्चे समर्थक हैं, जिन्होंने द्विपक्षीय संबंधों पर एक निर्विवाद छाप छोड़ी है।’’

यूएसआईबीसी ने कमल अहलूवालिया को एटफोल्ड एआई का अध्यक्ष, गुरु बांदेकर को ग्लोबल स्ट्रैटेजिक सोर्सिंग स्टेनली ब्लैक एंड डेकर का मुख्य खरीद अधिकारी और रघु रघुराम को वीएमवेयर का सीईओ बनाने की घोषणा भी की।

जस्टर 2017 से 2021 तक भारत में अमेरिकी दूत थे। उन्होंने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान अमेरिका-भारत संबंध तेजी से मजबूत हुए हैं, जिसमें यूएसआईबीसी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kenneth Juster Joins USIBC's Global Board

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे