Karnataka Nandini Milk: 1 अप्रैल से लागू, दूध 4 रुपये प्रति लीटर महंगा?, नवरात्र में कांग्रेस सरकार ने दिया झटका

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 27, 2025 17:24 IST2025-03-27T16:51:30+5:302025-03-27T17:24:23+5:30

Karnataka Nandini Milk: सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक में नंदिनी दूध की कीमतों में 1 अप्रैल से ₹4 प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी।

Karnataka raises Nandini Milk price by ₹4 per litre, effective April 1 Congress government shock Navratri curd by Rs.4 per litre/kg | Karnataka Nandini Milk: 1 अप्रैल से लागू, दूध 4 रुपये प्रति लीटर महंगा?, नवरात्र में कांग्रेस सरकार ने दिया झटका

Karnataka Nandini Milk

HighlightsKarnataka Nandini Milk: दही की बिक्री मूल्य में 4 रुपये प्रति लीटर/किलोग्राम की वृद्धि पर सहमति की गई।Karnataka Nandini Milk: किसानों और कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) की लगातार बढ़ती मांगों के बाद लिया गया है।Karnataka Nandini Milk: यूनियनों ने दूध और दही पर कम से कम 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का अनुरोध किया था।

Karnataka Nandini Milk: कर्नाटक में एक अप्रैल से दूध के दाम में चार रुपये प्रति लीटर की दर से होगी वृद्धि हुई। राज्य सहकारी मंत्री के एन राजन्ना ने आज जानकारी दी। नवरात्र में कांग्रेस सरकार ने झटका दिया है। कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को 1 अप्रैल से दूध की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। कर्नाटक सरकार ने राज्य में दूध की कीमतों में वृद्धि को मंजूरी दे दी है, जो 2025 में दूसरी बार मूल्य वृद्धि है। नंदिनी दही की कीमत में भी ₹4 प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है। यह निर्णय किसानों और कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) की लगातार बढ़ती मांगों के बाद लिया गया है।

इस सप्ताह की शुरुआत में सीएम सिद्धारमैया ने कर्नाटक सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (केएमएफ) और जिला दुग्ध संघों के अध्यक्षों और प्रबंध निदेशकों के साथ एक बैठक को संबोधित किया था और कहा था कि मंत्रिमंडल में चर्चा के बाद मूल्य वृद्धि पर निर्णय लिया जाएगा। यूनियनों ने दूध और दही पर कम से कम 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का अनुरोध किया था।

ताकि बढ़ते खर्चों की भरपाई के लिए कीमतों में वृद्धि की जा सके। जून 2024 में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि शामिल है। जिसमें प्रत्येक पैकेट में अतिरिक्त 50 मिली दूध भी शामिल है। कर्नाटक के पशुपालन मंत्री के वेंकटेश ने कहा कि सिद्धारमैया की अध्यक्षता में कर्नाटक कैबिनेट की बैठक में नंदिनी दूध और दही की बिक्री मूल्य में 4 रुपये प्रति लीटर/किलोग्राम की वृद्धि करने पर सहमति व्यक्त की गई।

मंत्री ने कहा, "यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे कि मूल्य संशोधन राशि सीधे राज्य के दूध उत्पादकों तक पहुंचे। इसके अलावा 26 जून 2024 से नंदिनी दूध के प्रत्येक 1 लीटर के लिए 2 रुपये की मूल्य वृद्धि को वापस लेने और 500 मिली और 1 लीटर पैकेज में पहले की तरह 4 रुपये के मौजूदा मूल्य संशोधन को अपनाकर बिक्री के लिए कदम उठाने की जानकारी दी गई है।"

नंदिनी दूध की कीमत अब क्या होगी?

नंदिनी दूध के एक लीटर के सबसे लोकप्रिय नीले पैकेट की कीमत अब ₹44 से बढ़कर ₹48 हो जाएगी। यह वृद्धि राज्य में डेयरी किसानों के सामने आने वाली वित्तीय चुनौतियों को दूर करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है। ₹5 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की शुरुआती मांगों के बावजूद, सरकार ने किसानों और उपभोक्ताओं दोनों की जरूरतों को संतुलित करते हुए अधिक मामूली वृद्धि का विकल्प चुना है।

कर्नाटक में एक अप्रैल से दूध की कीमतें चार रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगी। राज्य के सहकारी मंत्री के एन राजन्ना ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। मंत्री ने कहा कि दूध संघों और किसानों के दबाव के कारण कीमतों में वृद्धि की गई है। राजन्ना ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कीमतें बढ़ाने का फैसला दूग्ध महासंघ ने लिया है।

वे प्रति लीटर पांच रुपये की बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे, सरकार ने इस पर सहमति जताई और एक अप्रैल से चार रुपये की वृद्धि का फैसला किया। बढ़ाए गए पूरे चार रुपये किसानों को मिलने चाहिए...।’’ दूध की कीमत में बढ़ोतरी बस और मेट्रो किराये के साथ-साथ बिजली दरों में वृद्धि के मद्देनजर की गई है।

इससे पहले कर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) के अध्यक्ष भीमा नाइक ने भी दूध की कीमतों में वृद्धि का संकेत दिया था। केएमएफ अपने डेरी उत्पादों का विपणन ‘नंदिनी’ ब्रांड के तहत करता है। केएमएफ ने पिछले साल भी दूध के दाम में दो रुपये प्रति पैकेट की बढ़ोतरी की थी और प्रति पैकेट मात्रा में 50 मिलीलीटर की वृद्धि की थी।

केएमएफ का कहना है कि वर्ष 2024 में मूल्य वृद्धि कोई बढ़ोतरी नहीं थी, क्योंकि आपूर्ति की जाने वाली दूध की मात्रा में भी वृद्धि हुई थी। मौजूदा समय में 1,050 मिलीलीटर के नियमित नंदिनी टोंड दूध (नीला पैकेट) की कीमत 44 रुपये है।

Web Title: Karnataka raises Nandini Milk price by ₹4 per litre, effective April 1 Congress government shock Navratri curd by Rs.4 per litre/kg

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे