Kamdhenu Hitkari Manch: कामधेनु हितकारी मंच ने पनीर की कीमत 25 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाई, जानें नए रेट लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 4, 2023 06:28 PM2023-07-04T18:28:12+5:302023-07-04T18:32:12+5:30

Kamdhenu Hitkari Manch: उपभोक्ताओं को कामधेनु पनीर के लिए 400 रुपये प्रति किलो चुकाने होंगे और 200 ग्राम पनीर का पैकेट अब पांच रुपये की बढ़ोतरी के साथ 80 रुपये में मिलेगा।

Kamdhenu Hitkari Manch increased price of cheese by Rs 25 per kg know new rate list himachal pradesh | Kamdhenu Hitkari Manch: कामधेनु हितकारी मंच ने पनीर की कीमत 25 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाई, जानें नए रेट लिस्ट

Kamdhenu Hitkari Manch: कामधेनु हितकारी मंच ने पनीर की कीमत 25 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाई, जानें नए रेट लिस्ट

Highlights घाटे को कम करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की है। मंच प्रतिदिन लगभग 40,000 लीटर दूध बेचता है। बढ़ोतरी पशुचारे की कीमतों में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए की गई है।

Kamdhenu Hitkari Manch: गाय का दूध और संबंधित दुग्ध उत्पाद बेचने वाले कामधेनु हितकारी मंच ने पनीर की कीमत 25 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दी है। मंगलवार से उपभोक्ताओं को कामधेनु पनीर के लिए 400 रुपये प्रति किलो चुकाने होंगे और 200 ग्राम पनीर का पैकेट अब पांच रुपये की बढ़ोतरी के साथ 80 रुपये में मिलेगा।

कामधेनु हितकारी मंच के अध्यक्ष नानक सिंह ने कहा कि संगठन ने दुग्ध उत्पादक परिवारों के हित को ध्यान में रखते हुए और घाटे को कम करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की है। यह मंच प्रतिदिन लगभग 40,000 लीटर दूध बेचता है। यह बढ़ोतरी पशुचारे की कीमतों में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए की गई है।

उन्होंने बताया कि इस संस्था से 6,000 परिवार जुड़े हैं, जिनका भरण-पोषण दूध और पनीर से होता है। कामधेनु संस्था बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन, शिमला और चंडीगढ़ क्षेत्र में दूध, दही और पनीर की आपूर्ति करती है। इससे पहले फरवरी में कामधेनु हितकारी मंच ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। 

Web Title: Kamdhenu Hitkari Manch increased price of cheese by Rs 25 per kg know new rate list himachal pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे