कामधेनु ग्रुप की पेंट कारोबार के विस्तार को 200 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

By भाषा | Updated: August 22, 2021 15:36 IST2021-08-22T15:36:36+5:302021-08-22T15:36:36+5:30

Kamdhenu Group plans to invest Rs 200 crore for expansion of paint business | कामधेनु ग्रुप की पेंट कारोबार के विस्तार को 200 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

कामधेनु ग्रुप की पेंट कारोबार के विस्तार को 200 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

भवन निर्माण सामग्री कंपनी कामधेनु ग्रुप ने अपने पेंट कारोबार को बढ़ाने के लिए 200 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सतीश कुमार अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समूह का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में पेंट खंड से 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का है। अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पेंट कारोबार को अलग किया जाएगा। इसे एक नई इकाई बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल नवंबर-दिसंबर तक पेंट कारोबार को अलग कर नई इकाई बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। अग्रवाल ने कहा, 'हम नियामकीय मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि पेंट कारोबार को अलग करने का काम नवंबर-दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद हमारी योजना इसे और बढ़ाने के लिए 200 करोड़ रुपये के निवेश की है।' कामधेनु पेंट्स का राजस्थान के चोपांकी में विनिर्माण संयंत्र है जहां वह इंटीरियर एवं एक्सटीरियर इमल्शन, स्टेनर, डिजाइनर पेंट, कंस्ट्रक्शन केमिकल सहित अन्य का उत्पादन करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kamdhenu Group plans to invest Rs 200 crore for expansion of paint business

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kamdhenu Group