कल्याण ज्वेलर्स का शेयर पहले दिन 14 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद

By भाषा | Updated: March 26, 2021 17:12 IST2021-03-26T17:12:25+5:302021-03-26T17:12:25+5:30

Kalyan Jewelers shares closed down 14 percent on the first day | कल्याण ज्वेलर्स का शेयर पहले दिन 14 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद

कल्याण ज्वेलर्स का शेयर पहले दिन 14 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद

नयी दिल्ली, 26 मार्च कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लि. का शेयर शुक्रवार को सूचीबद्धता के दिन निर्गम मूल्य से 14 प्रतिशत नीचे बंद हुआ।

बीएसई में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य पर 15.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.90 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह और गिरकर 16.09 प्रतिशत के नुकसान से 73 रुपये पर आ गया। अंत में कंपनी का शेयर 13.44 प्रतिशत के नुकसान से 75.30 रुपये पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 15 प्रतिशत के नुकसान से 73.95 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 14.54 प्रतिशत के नुकसान से 74.35 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 7,756.30 करोड़ रुपये रहा।

कल्याण ज्वेलर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 2.61 गुना अभिदान मिला था। 1,175 करोड़ रुपये की पेशकश के लिए मूल्य दायरा 86-87 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kalyan Jewelers shares closed down 14 percent on the first day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे