जेएसपीएल का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में कई गुना बढ़कर 1,900 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: May 12, 2021 07:56 PM2021-05-12T19:56:06+5:302021-05-12T19:56:06+5:30

JSPL's net profit up manifold in March quarter to Rs 1,900 crore | जेएसपीएल का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में कई गुना बढ़कर 1,900 करोड़ रुपये

जेएसपीएल का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में कई गुना बढ़कर 1,900 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली 12 मई जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) ने बुधवार को बताया कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा कई गुना बढ़कर 1,900.51 करोड़ रुपये हो गया। इसका मुख्य कारण आय में बढ़ोतरी है।

जेएसपीएल ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि कंपनी ने पिछले साल जनवरी-मार्च तिमाही में 82.13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च 2021 के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 11,903.59 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 6,819.73 करोड़ रुपये थी।

मार्च 2021 तिमाही में जेएसपीएल का कुल खर्च 8,082.92 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 6,603.65 करोड़ रुपये था।

जेएसपीएल ओपी जिंदल समूह की कंपनी है जो इस्पात, बिजली, खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुडी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JSPL's net profit up manifold in March quarter to Rs 1,900 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे