जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर पर पूरी दुनिया में बैन लगने का खतरा, जानिए आखिर क्या है वजह

By विनीत कुमार | Updated: February 7, 2022 15:46 IST2022-02-07T15:43:23+5:302022-02-07T15:46:24+5:30

जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर पर पूरी दुनिया में बिक्री पर बैन लग सकता है। बेबी पाउडर को लेकर कंपनी के लिए 34 हजार से अधिक केस भी चल रहे हैं।

Johnson & Johnson talc baby powder controversy faces push to force global ba | जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर पर पूरी दुनिया में बैन लगने का खतरा, जानिए आखिर क्या है वजह

जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर पर पूरी दुनिया में प्रतिबंध लगने का खतरा (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsबेबी पाउडर में कैंसर पैदा करने वाले तत्व मिलने की खबरों के बीच जॉनसन एंड जॉनसन के लिए नई मुश्किलजॉनसन एंड जॉनसन ने इससे पहले साल 2020 में अमेरिका और कनाडा में अपने बेबी पाउडर की बिक्री रोक दी थी।

लंदन: दुनिया की जानी-मानी हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) को पूरी दुनिया में अपने टैल्क आधारित बेबी पाउडर की बिक्री पर रोक लगाने के लिए शेयरहोल्डर वोट का सामना करना पड़ सकता है।

बेबी पाउडर में कैंसर पैदा करने वाले तत्व मिलने की खबरों के बीच ये कदम जॉनसन एंड जॉनसन के लिए मुश्किल हालात बना सकते हैं। जॉनसन एंड जॉनसन ने इससे पहले साल 2020 में अमेरिका और कनाडा से अपने बेबी पाउडर बिक्री से हटा लिए थे। 

अमेरिकी रेग्युलेटर्स ने दावा किया था कि उन्हें कंपनी के बेबी पाउडर में कैंसर पैदा करने वाले तत्व मिले हैं। इसके बाद से कंपनी के बेबी पाउडर की बिक्री में काफी कमी आई है। अमेरिकी रेग्युलेटर्स के अनुसार पाउडर में कारसिनोजेनिक क्रिसोटाइल फाइबर मिले हैं। ये एक तरह से ऐस्बेस्टस होता है जो कैंसर पैदा कर सकता है।

जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ 34000 केस

द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के खिलाफ 34,000 से अधिक मामले चल रहे हैं। इनमें कई केस महिलाओं की ओर से दायर किए गए जिनका दावा है कि उन्होंने कंपनी का बेबी पाउडर इस्तेमाल किया और बाद में इससे ओविरियन कैंसर हो गया। 

बता दें कि टैल्क दुनिया का सबसे नरम खनिज है जिसका खनन कई देशों में किया जाता है। इसका इस्तेमाल कई उद्योगों जिसमें कागज, प्लास्टिक और फार्मास्यूटिकल्स आदि में होता है। टैल्क का उपयोग नैपी रैश और अन्य व्यक्तिगत हाइजीन के लिए भी किया जाता है।

हालांकि, टाल्क कई बार ऐस्बेस्टस  से दूषित हो सकता है। ऐस्बेस्टस एक ऐसा खनिज है, जिसके फाइबर अगर शरीर में जाते हैं तो यह कैंसर का कारण बन सकता है। 

जॉनसन एंड जॉनसन ने किया है आरोपों का खंडन

बहरहाल, विवादों के बीच जॉनसन एंड जॉनसन ने इस बात का खंडन किया है कि उसका बेबी पाउडर नुकसानदायक है। उसका कहना है कि उत्तरी अमेरिका में बिक्री में गिरावट के कारण उसने इसे वहां से हटाया था। कंपनी के अनुसार प्रोडक्ट को लेकर फैली गलत जानकारी ने इसमें कुछ और इजाफा किया। एक प्रवक्ता ने 2020 कोहोर्ट स्टडी के हवाले से कहा कि ये पाया गया है कि टैल्क के उपयोग से ओविरियन कैंसर जैसा खतरा बढ़ने के कोई ठोस आंकड़े नहीं मिले हैं।

एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम अपने उत्पादों में उपयोग की जाने वाली सामग्री के साथ हैं। हमारे कॉस्मेटिक टैल्क सुरक्षित है, यह सुनिश्चित करने के लिए जॉनसन एंड जॉनसन के पास एक कठोर परीक्षण के मानक है। इसे सुनिश्चित करने के लिए न केवल हमारे टैल्क का नियमित रूप से परीक्षण किया जाता है कि इसमें एस्बेस्टस न हो, बल्कि कई स्वतंत्र प्रयोगशालाओं, विश्वविद्यालयों और वैश्विक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा भी हमारे टैल्क का परीक्षण कर इसके एस्बेस्टस-मुक्त होने की पुष्टि की गई है।'

Web Title: Johnson & Johnson talc baby powder controversy faces push to force global ba

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Johnson & Johnson