जेएनपीटी ने नया इंटर-टर्मिनल मार्ग खोला, बीएमसी को चार टर्मिनलों से जोड़ेगा
By भाषा | Updated: March 27, 2021 16:38 IST2021-03-27T16:38:59+5:302021-03-27T16:38:59+5:30

जेएनपीटी ने नया इंटर-टर्मिनल मार्ग खोला, बीएमसी को चार टर्मिनलों से जोड़ेगा
मुंबई, 27 मार्च देश के प्रमुख कंटेनर बंदरगाह जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) ने शनिवार को एक नए इंटर-टर्मिनल मार्ग को शुरू करने की घोषणा की। इसके जरिये बीएमसी टर्मिनल को बंदरगाह पर चार अन्य टर्मिनलों के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे यातायात को और बेहतर किया जा सकेगा।
जेएनपीटी के चेयरमैन संजय सेठी ने इस टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसमें मौके पर बंदरगाह के अन्य अधिकारी और सीमा शुल्क अधिकारी मौजूद थे।
जेएनपीटी ने बयान में कहा कि इस टर्मिनल से बीएमसी टर्मिनल और चार अन्य टर्मिनलों के बीच कंटेनरों की आवाजाही का रास्ता पहले के पांच किलोमीटर से घटकर आधा यानी ढाई किलोमीटर रह जाएगा।
जेएनपीटी पांच कंटेनर टर्मिनलों का परिचालन करता है। प्रमुख घरेलू बंदरगाहों में कुल कंटेनर कार्गो में जेएनपीटी की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।