जेके पेपर का 30 जून को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 104 करोड़ हुआ

By भाषा | Updated: July 30, 2021 23:55 IST2021-07-30T23:55:44+5:302021-07-30T23:55:44+5:30

JK Paper's net profit rises to 104 crores for the quarter ended June 30 | जेके पेपर का 30 जून को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 104 करोड़ हुआ

जेके पेपर का 30 जून को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 104 करोड़ हुआ

नयी दिल्ली 30 जुलाई जेके पेपर लि. ने शुक्रवार को बताया कि 30 जून,2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 40 गुना बढ़कर 104.22 करोड़ रुपये हो गया। अधिक बिक्री और अच्छा मूल्य मिलने से कंपनी के वित्तीय नतीजे बेहतर रहे।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2.66 करोड़ रुपये था। इस दौरान उसकी परिचालन आय 660.75 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 469.24 करोड़ रुपये थी।

उसने बताया कि कंपनी ने निदेशक मंडल ने नालीदार पैकेजिंग संयंत्र की स्थापना के लिए 150 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी भी दी है।

जेके पेपर के उप चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हर्ष पति सिंघानिया ने कहा, ‘‘कोविड-19 की दूसरी लहर के बावजूद सभी खंडों में बेहतर मूल्य मिलने और बिक्री में वृद्धि से तिमाही के दौरान कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शैक्षिक शैक्षणिक संस्थानों को धीरे-धीरे खोलने से लेखन और छपाई कागज की मांग में सुधार होगा। कंपनी ने लागत कम करने, उत्पाद मिश्रण को समृद्ध बनाने और अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने पर अपना ध्यान रखा हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JK Paper's net profit rises to 104 crores for the quarter ended June 30

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे