जियो प्लेटफार्म्स का एकीकृत शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 23.5 प्रतिशत बढ़कर 3,728 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: October 22, 2021 21:27 IST2021-10-22T21:27:45+5:302021-10-22T21:27:45+5:30

Jio Platforms consolidated net profit up 23.5 percent to Rs 3,728 crore in Q2 | जियो प्लेटफार्म्स का एकीकृत शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 23.5 प्रतिशत बढ़कर 3,728 करोड़ रुपये

जियो प्लेटफार्म्स का एकीकृत शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 23.5 प्रतिशत बढ़कर 3,728 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर जियो प्लेटफार्म्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 23.48 प्रतिशत उछलकर 3,728 करोड़ रुपये रहा। जियो प्लेटफार्म्स की मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

आरआईएल की जियो प्लेटफार्म्स इकाई में दूरसंचार कंपनी जियो और ऐप शामिल हैं।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी को 3,019 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की सकल आय सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में करीब सात प्रतिशत बढ़कर 23,222 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 21,708 करोड़ रुपये थी।

‘इंटरकेनेक्ट’ उपयोग शुल्क के लिये समायोजन के साथ जियो प्लेटफार्म्स की सकल आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 15.2 प्रतिशत बढ़कर 23,222 करोड़ रुपये रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jio Platforms consolidated net profit up 23.5 percent to Rs 3,728 crore in Q2

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे