जेट एयरवेज के पूर्व मालिक नरेश गोयल को इमीग्रेशन के अधिकारियों ने देश छोड़ने से रोका
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 25, 2019 21:13 IST2019-05-25T21:12:09+5:302019-05-25T21:13:23+5:30
नरेश गोयल ने जेट एयरवेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से इस्तीफा दे दिया है. जेट एयरवेज के ऊपर 12 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है. एसबीआई के इमरजेंसी फंड जारी नहीं करने के कारण जेट की उड़ानें थम गई.

जेट एयरवेज के पूर्व मालिक नरेश गोयल को इमीग्रेशन के अधिकारियों ने देश छोड़ने से रोका
आर्थिक संकट का सामना कर रही विमानन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जेट एयरवेज के पूर्व मालिक नरेश गोयल और उनकी पत्नी को इमीग्रेशन के अधिकारियों ने देश छोड़ने से रोक दिया. अमीरात की फ्लाइट से नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल मुंबई से उड़ान भरने वाले थे.
नरेश गोयल ने जेट एयरवेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से इस्तीफा दे दिया है. जेट एयरवेज के ऊपर 12 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है. एसबीआई के इमरजेंसी फंड जारी नहीं करने के कारण जेट की उड़ानें थम गई.
जेट एयरवेज को खरीदने की होड़ में हिंदुजा ग्रुप सबसे आगे चल रहा है. बीच में ख़बरें आई थी कि टाटा और रिलायंस ने भी जेट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.
जेट एयरवेज के कर्र कर्मचारियों को स्पाइसजेट और इंडिगो ने नौकरी पर रखा है लेकिन अभी भी 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी अधर में लटके हैं. जेट एयरवेज के सीईओ विनय दुबे के नेतृत्व में हाल ही में जेट के कर्मचारियों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाक़ात की थी.
Naresh Goyal (file pic) and his wife Anita Goyal, travelling from Mumbai to outside India, on an Emirates flight, were restricted from leaving the country by immigration. More details awaited. pic.twitter.com/Um72nWXWkh
— ANI (@ANI) May 25, 2019
जेट एयरवेज ने पिछले कई महीनों से अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया है.