गृह मंत्री से मिला जेसीसीआई का प्रतिनिधिमंडल, ज्ञापन सौंपा

By भाषा | Updated: October 24, 2021 21:00 IST2021-10-24T21:00:39+5:302021-10-24T21:00:39+5:30

JCCI delegation met Home Minister, submitted memorandum | गृह मंत्री से मिला जेसीसीआई का प्रतिनिधिमंडल, ज्ञापन सौंपा

गृह मंत्री से मिला जेसीसीआई का प्रतिनिधिमंडल, ज्ञापन सौंपा

जम्मू, 24 अक्टूबर जम्मू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (जेसीसीआई) ने रविवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की जल्द बहाली सहित कई मुद्दे शामिल थे।

जेसीसीआई के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें यह ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में जेसीसीआई के अध्यक्ष अरुण गुप्ता और महासचिव गौरव गुप्ता शामिल थे।

गृह मंत्री जम्मू और कश्मीर के अपने तीन दिन के दौरे के दूसरे चरण में जम्मू पहुंचे।

जेसीसीआई ने एक बयान में कहा, "प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र के लोगों से जुड़े प्रमुख मुद्दों को उठाया और एक ज्ञापन भी सौंपा। गृह मंत्री से जम्मू-कश्मीर की पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को वापस ढर्रे पर लाने के लिए जरूरी उपाय करने को कहा गया ताकि लोग राहत की सांस ले सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JCCI delegation met Home Minister, submitted memorandum

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे