रणनीति में व्यापक बदलाव के तहत क्रांतिकारी व्यापार मॉडल अपनाएगी आईटीसी
By भाषा | Updated: August 11, 2021 16:47 IST2021-08-11T16:47:25+5:302021-08-11T16:47:25+5:30

रणनीति में व्यापक बदलाव के तहत क्रांतिकारी व्यापार मॉडल अपनाएगी आईटीसी
नयी दिल्ली, 11 अगस्त आईटीसी ने अपनी रणनीति में व्यापक बदलाव किया है। कंपनी वृद्धि के अपने नये लक्ष्य के लिए डिजिटल और टिकाऊ रूप से संचालित संरचनात्मक चालकों को स्थापित करने और कंपनी को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से क्रांतिकारी व्यापार मॉडल तैयार करने के अवसरों का पता लगाएगी। कंपनी के अध्यक्ष संजीव पुरी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वीडियो कांफ्रेस के जरिए आयोजित कंपनी की वार्षिक आम सभा में पुरी ने शेयरधारकों के नाम अपने संदेश में कहा कि कंपनी प्रतिस्पर्धात्मकता के एक नए प्रतिमान को आकार देने, अभिनव व्यापार मॉडल बनाने और नए अवसरों का दोहन करने के लिए अत्याधुनिक डिजिटल प्रौद्योगिकियों में निवेश करके एक गतिशील 'फ्यूचरटेक' उद्यम के निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।
पुरी ने कहा कि अपने नये लक्ष्य के तहत कंपनी "सक्रियता से अस्वभाविक अवसरों की तलाश कर रही है", जबकि उसने अपनी वृद्धि की आकांक्षाओं के असंगत व्यापार वर्गों, जैसे लाइफस्टाइल रिटेलिंग कारोबार, का आकार घटा दिया है और बड़े ब्रांड वाले वृद्धि के मौजूदा मंचों का विस्तार किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।