आईटीसी होटल्स ने हिमाचल में वेलकमहोटल तवलीन चैल की शुरुआत की
By भाषा | Updated: June 10, 2021 17:32 IST2021-06-10T17:32:37+5:302021-06-10T17:32:37+5:30

आईटीसी होटल्स ने हिमाचल में वेलकमहोटल तवलीन चैल की शुरुआत की
मुंबई, 10 जून आईटीसी होटल्स ग्रुप ने बृहस्पतिवार को अपने ब्रांड वेलकमहोटल के तहत हिमाचल प्रदेश में वेलकमहोटल तवलीन चैल के शुरुआत घोषणा की। यह इस ब्रांड के तहत हिमाचल प्रदेश में कंपनी का दूसरा होटल होगा।
आईटीसी ने एक बयान में कहा कि वेलकमहोटल तवलीन चैल में 65 गेस्ट रुम हैं जिनमें 18 कॉटेज और एक लक्जरी सूइट शामिल हैं।
छह महीने पहले वेलकमहोटल शिमला का उद्घाटन किया गया था।
चैल में इस नये प्रीमियर माउंटेन रिसोर्ट के साथ वेलकमहोटल ब्रांड के तहत देश में 19 होटल हो गये हैं।
आईटीसी के कार्यकारी निदेशक नकुल आनंद ने कहा, "भारत में गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ हमें लगता है कि यह हिमाचल प्रदेश में एक और वेलकमहोटल आउटपोस्ट लांच करने का बिल्कुल सही समय है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।