आईआरसीटीसी की बिक्री पेशकश समाप्त, सरकार को मिलेंगे 4,374 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: December 11, 2020 23:53 IST2020-12-11T23:53:58+5:302020-12-11T23:53:58+5:30

आईआरसीटीसी की बिक्री पेशकश समाप्त, सरकार को मिलेंगे 4,374 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम आईआरसीटीसी में सरकारी हिस्सेदारी की खुली बिक्री पेशकश से सरकार को 4,374 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है। यह बिक्री पेशकश शुक्रवार को बंद हो गई।
बिक्री पेशकश के तहत कंपनी की प्रवर्तक सरकार ने कुल मिलाकर 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की। इसके लिये न्यूनतम शेयर मूल्य 1,367 रुपये प्रति शेयर रखा गया।
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति विभाग (दीपम) सचिव तुहीन कांत पांडे ने ट्वीट के जरिये कहा, ‘‘आईआरसीटीसी का ओएफएस खुदरा निवेशकों से 109.84 प्रतिशत अभिदान पाने के साथ मजबूत भागीदारी दिखाते हुये बंद हो गया। हम इस सौदे को सफल बनाने और बेहतर भागीदारी करने के लिये सभी निवेशकों का धन्यवाद करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि इस बिक्री पेशकश के पूरा होने के साथ ही आईआरसीटीसी सेबी के नयूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (एमपीएस) नियम का अनुपालन करने वाली कंपनी बन गई है।
आईआरसीटीसी में सरकार की 87.40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सेबी के एमपीएस नियम के तहत उसे अपनी हिस्सेदारी को कम करके 75 प्रतिशत करना था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।