IPO Listing LIVE 2024: रहिए तैयार?, 25 सितंबर को ये कंपनी ला रही आईपीओ, रियल एस्टेट कंपनी गौड़ ग्रुप भी तैयार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 17, 2024 13:07 IST2024-09-17T13:03:13+5:302024-09-17T13:07:59+5:30

IPO Listing LIVE 2024: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) बाजार में आवास परियोजनाओं के विकास के साथ अपने कारोबार का विस्तार करने का लक्ष्य रखा है।

IPO Listing LIVE 2024 live updates Be ready?, KRN Heat Exchanger and Refrigeration bringing IPO on 25th September Real estate company Gaur Group is also | IPO Listing LIVE 2024: रहिए तैयार?, 25 सितंबर को ये कंपनी ला रही आईपीओ, रियल एस्टेट कंपनी गौड़ ग्रुप भी तैयार

file photo

Highlightsकंपनी का लक्ष्य मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच कारोबार का विस्तार करना है।हम अगले 18 महीने में अपना आईपीओ लाने की योजना बना रहे हैं।शेयर एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने की तैयारी शुरू कर दी है।

IPO Listing LIVE 2024: रियल एस्टेट कंपनी गौड़ ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मनोज गौड़ ने कहा कि कंपनी अगले 18 महीने में अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच कारोबार का विस्तार करना है।

गाजियाबाद में अपनी लक्जरी आवास परियोजना की सफल शुरुआत और तीन दिन में 3,100 करोड़ रुपये की बिक्री से उत्साहित गौड़ ने कहा कि कंपनी ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) बाजार में आवास परियोजनाओं के विकास के साथ अपने कारोबार का विस्तार करने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि कंपनी की किराए के जरिये स्थिर आय हासिल करने के मकसद से मॉल, होटल, कार्यालय स्थल और स्कूल/कॉलेज सहित वाणिज्यिक परिसंपत्तियों का विकास करने की भी योजना है। गौड़ ने कहा, ‘‘ हम अगले 18 महीने में अपना आईपीओ लाने की योजना बना रहे हैं।

हमने आंतरिक स्तर पर शेयर एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने की तैयारी शुरू कर दी है।’’ गौड़ ग्रुप ने आईपीओ की तैयारी के लिए वित्त, कर और कानूनी सलाहकारों को नियुक्त किया है, लेकिन अभी तक ‘मर्चेंट बैंकर’ की नियुक्ति नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि रियल एस्टेट बाजार में मांग मजबूत बनी रहेगी। इसलिए, विस्तार तथा विकास की अपार संभावनाएं हैं।’’

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन 25 सितंबर को लाएगी आईपीओ

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड 25 सितंबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाएगी। इसका मकसद कंपनी की विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाना है। आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ 27 सितंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 24 सितंबर को बोली लगा पाएंगे।

राजस्थान स्थित यह कंपनी ‘हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग’ और ‘रेफ्रिजरेशन’ (प्रशीतन) उद्योग के लिए फिन और ट्यूब प्रकार के ‘हीट एक्सचेंजर्स’ बनाती है। दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 1.55 करोड़ के ताजा शेयर शामिल है। इसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं है। कंपनी ने आईपीओ पूर्व नियोजन चक्र में 9.54 करोड़ रुपये जुटाने की पिछले महीने घोषणा की थी।

Web Title: IPO Listing LIVE 2024 live updates Be ready?, KRN Heat Exchanger and Refrigeration bringing IPO on 25th September Real estate company Gaur Group is also

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे