आईओसी, इजरायल की कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये बैटरी का संयुकत उद्यम बनाया

By भाषा | Updated: March 17, 2021 23:55 IST2021-03-17T23:55:54+5:302021-03-17T23:55:54+5:30

IOC, Israeli Company Builds a Joint Venture of Batteries for Electric Vehicles | आईओसी, इजरायल की कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये बैटरी का संयुकत उद्यम बनाया

आईओसी, इजरायल की कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये बैटरी का संयुकत उद्यम बनाया

नयी दिल्ली, 17 मार्च सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन (आईओसी) और इजरायल की बैटरी बनाने वाली कंपनी फिनर्जी ने बुधवार को इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिये हल्की मैटल-एयर बैटरी बनाने का संयुक्त उद्यम बनाया है।

संयुकत उद्यम को बैटरी के लिये मारुति सुजूकी और अशोक लेलैंड के रूप में पहले ग्राहक मिले हैं।

बराबर- बराबर भागीदारी वाले इस संयुक्त उद्यम में लिथियम के स्थान पर एल्यूमीनियम का उपयोग किया जायेगा जो कि जल्दी चार्ज होंगे और लंबे समय तक चलेंगी।

आईओसी के चेयरमैन एस एम वैद्य ने कहा कि इससे ईवी के समक्ष आने वाली ज्यादातर चुनौतियों से पार पा लिया जायेगा। इस नई प्रौद्योगिकी से भारत की मौजूदा एल्यूमीनियम उद्योग को भी सहारा मिलेगा। इससे देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने और मेक इन इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

आईओसी ने पिछले साल फरवरी में फिनर्जी लिमिअेउ में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी थी। अब कंपनी ने आईओसी फिनर्जी प्रा. लि. नामक संयुक्त उद्यम बनाया है।

आईओसी और फिनर्जी का संयुकत उद्यम भारत में एल्यूमीनियम एयर बैटरी बनाने के लिये एक कारखाना लगायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IOC, Israeli Company Builds a Joint Venture of Batteries for Electric Vehicles

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे