बाजार में चार दिन से जारी गिरावट से निवेशकों को लगी 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत

By भाषा | Updated: January 27, 2021 20:01 IST2021-01-27T20:01:00+5:302021-01-27T20:01:00+5:30

Investors incur more than 8 lakh crore rupees due to four days of declining market | बाजार में चार दिन से जारी गिरावट से निवेशकों को लगी 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत

बाजार में चार दिन से जारी गिरावट से निवेशकों को लगी 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत

नयी दिल्ली, 27 जनवरी शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के कारण निवेशकों को 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगी है।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 937.66 अंक यानी 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,409.93 अंक पर बंद हुआ।

यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार नीचे आया है। कुल मिलाकर चार सत्रों में सेंसेक्स 2,382.19 अंक यानी 4.78 प्रतिशत टूट चुका है।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,07,025.09 करोड़ रुपये घटकर 1,89,63,547.48 करोड़ रुपये पर आ गया।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 नुकसान में जबकि 6 लाभ में रहे। सेंसेक्स के जिन शेयरों में बड़ी गिरावट आयी, उनमें एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, डा. रेड्डीज, एचडीएफसी और एशियन पेंट शामिल हैं। इनमें 4.05 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘केंद्रीय बजट और वायदा एवं विकल्प खंड के सौदों के निपटान से पहले बाजार में बिकवाली दबाव बढ़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investors incur more than 8 lakh crore rupees due to four days of declining market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे