शेयर बाजार के चार कारोबारी सत्र में निवेशकों की पूंजी 8.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
By भाषा | Updated: December 28, 2020 21:07 IST2020-12-28T21:07:09+5:302020-12-28T21:07:09+5:30

शेयर बाजार के चार कारोबारी सत्र में निवेशकों की पूंजी 8.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर शेयर बाजारों में बढ़त का सिलसिला सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 8.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 380.21 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,353.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने एक समय 47,406.72 अंक का नया सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ।
पिछले कारोबारी सत्र में गत सप्ताह बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 529.36 अंक या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,973.54 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार को क्रिसमस के अवसर पर बाजार बंद रहे।
चार लगातार सत्रों में सेंसेक्स 1,799.79 अंक यानी 3.95 प्रतिशत चढ़ा है।
सेंसेक्स में इस बढ़त से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,22,841.6 करोड़ रुपये बढ़कर 1,87,02,164.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।