म्यामां बंदरगाह में निवेश अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं : अडानी पोर्ट्स
By भाषा | Updated: August 3, 2021 22:02 IST2021-08-03T22:02:24+5:302021-08-03T22:02:24+5:30

म्यामां बंदरगाह में निवेश अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं : अडानी पोर्ट्स
नयी दिल्ली 03 अगस्त अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लि. (एपीएसइजेड) ने मंगलवार को कहा कि म्यामां बंदरगाह में निवेश अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं है।
एपीएसइजेड ने कहा कि इस बंदरगाह से स्थायी नौकरियां पैदा होंगी, निजी वाणिज्यिक व्यापार को बढ़ावा मिलेगा तथा म्यामां के लोगों के लिए भोजन, दवा और कपड़े जैसे सामानों को लाने में आसानी होगी।
कंपनी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह वित्त मंत्रालय के तहत अमेरिका के विदेशी संपत्ति नियंत्रण (ओएफएसी) विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लघंन नहीं है। इसलिए हमने बंदरगाह को संचालित करने के लिए एक सामान्य लाइसेंस के लिए ओएफएसी को आवेदन दिया है।’’
उसने कहा कि रिश्वत और भ्रष्टाचार विरोधी दिशानिर्देशों के संबंध में कंपनी बंदरगाह में भ्रष्टाचार को रोकने के उद्देश्य से अनुपालन प्रक्रियाओं का उपयोग करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।