Share Market: बाजार में इन 5 स्टॉक में बिना सोचे करें निवेश, शेयरों में टारगेट और स्टॉपलॉस पर रहें अलर्ट

By आकाश चौरसिया | Published: January 31, 2024 10:17 AM2024-01-31T10:17:23+5:302024-01-31T10:30:04+5:30

शेयर बाजार में वैसे तो निवेश करने वालों की संख्या कम नहीं है, लेकिन इन सबके बीच आज बाजार का रुख क्या रहने वाला है, इसे लेकर खास ध्यान देना होगा। आज अगर आप बुधवार को शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 5 स्टॉक में निवेश करके अच्छे रिटर्न बनाने का शानदार मौका है।

Invest in these 5 stocks in the market without think pay attention to the target and stoploss in the shares | Share Market: बाजार में इन 5 स्टॉक में बिना सोचे करें निवेश, शेयरों में टारगेट और स्टॉपलॉस पर रहें अलर्ट

फाइल फोटो

Highlightsशेयर बाजार में वैसे तो निवेश करने वालों की संख्या कम नहीं है, लेकिन आप पैसा लगा सकते हैंइन 5 स्टॉक में निवेश करके अच्छे रिटर्न बनाने का शानदार मौका हैअगले 7 से 10 दिनों तक इन बताए हुए शेयर को होल्ड करना होगा

नई दिल्ली: शेयर बाजार में वैसे तो निवेश करने वालों की संख्या कम नहीं है, लेकिन इन सबके बीच आज बाजार का रुख क्या रहने वाला है, इसे लेकर खास ध्यान देना होगा। आज अगर आप बुधवार को शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 5 स्टॉक में निवेश करके अच्छे रिटर्न बनाने का शानदार मौका है। लेकिन इसलिए आपको अगले 7 से 10 दिनों तक इन बताए हुए शेयर को होल्ड करना होगा और फिर इनकी आप बिक्री कर सकते हैं।

सबसे पहले इस सूची में ब्लू स्टार के शेयर की बारी आती है, इनकी मार्केट में बढ़ोतरी होने की संभावना है। ब्लू स्टार के एक शेयर को आप 1100 रुपये में खरीद सकते हैं और लेकिन स्टॉपलॉस का खासा ध्यान रखना होगा, इसे आप 1045 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 1150 रुपये और दूसरा टारगेट 1200 रुपये रखना होगा। साथ ही सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1100.20 रुपये है। 
 
इस क्रम में दूसरा स्टॉक क्विक हील एंटीवायरस के शेयरों में अपट्रेंड रहने वाला है, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप इनके शेयरों को आप 495 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपका स्टॉपलॉस 465 रुपये है, पहला टारगेट 525 रुपये और दूसरा टारगेट 550 रुपये रहने वाला है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है और इसमें तेजी का सिलसिला जारी रहेगा। लेकिन, इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 495.60 रुपए है। 

इसके बाद ऑलूवालिया कॉन्ट्रेक्ट्स की बात आती है, जिसके शेयर प्राइस में ब्रेकआउट के कगार पर बढ़त होगी, इसे आप 870 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, जिसका स्टॉपलॉस 840 रुपये तक रहने वाला है, तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 900 रुपये और दूसरा टारगेट 920 रुपये रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 870.40 रुपए रह सकता है।

भारत डायनेमिक के शेयरों में भी बढ़त होनी की संभावना जताई गई, जिसके तहत इसके शेयरों में बढ़ोतरी होगी और इन्हें आप 1702 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 1644 रुपये, पहला टारगेट 1750 रुपये और दूसरा टारगेट 1800 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1702.30 है। 

वहीं, सिंजीन शेयर ब्रेकआउट है, लेकिन रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर आप 717 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसके लिए स्टॉपलॉस 694 रुपये, पहला टारगेट 738 रुपये और दूसरा टारगेट 755 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 716.85 रहने वाला है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें तो उसके लिए पहला सपोर्ट लेवल 21,400 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,300 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 21,620 और दूसरा रेसिसटेंस 21,700 रहने वाला है। इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 45,150 और दूसरा सपोर्ट लेवल 44,950 रहेगा। पहला रेसिसटंस 45,630 और दूसरा रेसिसटेंस 45,900 रहगेा। 

पिछले बताए हुए शेयर में वेस्ट कोस्ट पेपर ने 6.7 फीसदी के अपने टारगेट को छुते हुए नया कीर्तिमान दर्ज किया है। वहीं, महा सीमलेस के शेयर में 4.5 फीसदी की बढ़त देखी गई। इनके अलावा पीएनसी इंफ्रा ने भी 5.6 फीसदी की शानदार परफॉर्मेंस दी है और इंडियन बैंक भी 3.6 फीसदी तक पहुंचा।  

Web Title: Invest in these 5 stocks in the market without think pay attention to the target and stoploss in the shares

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे