अंतर्राज्यीय जीएसटी इन्वॉयस गिरोह का भंडाफोड़

By भाषा | Updated: November 18, 2020 19:33 IST2020-11-18T19:33:21+5:302020-11-18T19:33:21+5:30

Interstate GST invoice gang busted | अंतर्राज्यीय जीएसटी इन्वॉयस गिरोह का भंडाफोड़

अंतर्राज्यीय जीएसटी इन्वॉयस गिरोह का भंडाफोड़

नागपुर, 18 नवंबर जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) की नागपुर इकाई ने एक अंतर्राज्यीय कर इन्वॉयस (बिल) गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 131 करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन तथा 26 करोड़ रुपये से अधिक के धोखाधड़ी वाले इनपुट कर क्रेडिट का पता लगा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डीजीजीआई की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस गिरोह में तीन करदाता (एक महाराष्ट्र और दो कर्नाटक) शामिल हैं। ये लोग श्रम की आपूर्ति कर रहे थे और अनुबंध पर सेवाएं उपलब्ध करा रहे थे।

चंद्रपुर के दूरदराज के जिले में एक करदाता के खिलाफ छापेमारी में गिरोह का पता चला। यह करदाता फर्जी बिल जारी कर रहा था और धोखाधड़ी से इनपुट कर क्रेडिट हासिल कर रहा था। जांच में पता चला कि यह करदाता फर्जी था और जीएसटी पेार्टल पर डाले गए पते के प्रमाण मसलन बिजली का बिल भी जाली थे।

डीजीजीआई ने कहा कि जांच में कर्नाटक में भी ऐसे दो करदाताओ का पता चला है। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपियों ने जीएसटी पंजीकरण एक ही दिन लिया था और एक ही ई-मेल पता दिया था। दोनों एक-दूसरे के एकमात्र क्रेता/ विक्रेता थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Interstate GST invoice gang busted

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे