International Women's Day: महिलाओं को शॉपिंग पर कंपनियां दे रही हैं बंपर ऑफर, जानें किस-किस पर मिलेगी छूट
By भाषा | Updated: March 8, 2020 09:22 IST2020-03-08T09:22:13+5:302020-03-08T09:22:13+5:30
International Women's Day: ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी आकर्षक छूट मिल रही हैं। फ्लिपकार्ट और अमेजन पश्चिमी परिधानों, जूतों, घड़ियों, बैग और आभूषणों पर 30 से 80 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश कर रहे हैं।

International Women's Day पर महिलाओं को शॉपिंग पर बंपर छूट दी जा रही है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जाने माने कई ब्रांड ने महिलाओं को लुभाने के लिये कपड़ों, एक्सेसरीज और आभूषणों पर आकर्षक छूट की पेशकश की है। दिल्ली-एनसीआर में महिलाओं के लिये शानदार खाना, रिफ्रेशिंग स्पा सत्र जैसी कई तरह की पेशकश की गई हैं। पैसिफिक मॉल में शनिवार से 15 मार्च तक 5,000 रुपये से 15,000 रुपये तक की खरीदारी करने पर डायमंड पेंडेंट और ब्यूटी वाउचर जीतने का मौका मिल सकता है।
खुदरा श्रृंखला ‘वन-इंडिया फैमिली मार्ट’ 999 रुपये की खरीदारी पर 500 रुपये के शॉपिंग कूपन दे रहा है। एक राष्ट्रीय दैनिक में कल्पना के विज्ञापन में कहा गया है, “आज और कल, दो दिन फुट में अपनी लंबाई का पांच गुना छूट पाइए। उदाहरण के लिए अगर लंबाई पांच फुट छह इंच हैं तो ये 5.5 फुट हुआ और 27.5 प्रतिशत छूट मिलेगी।”
ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी आकर्षक छूट मिल रही हैं। फ्लिपकार्ट और अमेजन पश्चिमी परिधानों, जूतों, घड़ियों, बैग और आभूषणों पर 30 से 80 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश कर रहे हैं।
ब्यूटी और वेलनेस सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी यस मैडम के सह-संस्थापक मंयक आर्य ने कहा महिला दिवस पर सभी 20 शहरों में विशेष ब्यूटी पैकेज की पेशकश की जा रही है।