अंतरराष्ट्रीय बाजारः सोने में 94 रुपये की हानि, 52,990 प्रति 10 ग्राम, चांदी 782 RS तेज

By भाषा | Updated: August 21, 2020 17:12 IST2020-08-21T17:12:46+5:302020-08-21T17:12:46+5:30

सोना 53,084 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 782 रुपये की तेजी के साथ 69,262 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,480 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

International market Gold lost Rs 94, 52,990 per 10 grams silver 782 faster | अंतरराष्ट्रीय बाजारः सोने में 94 रुपये की हानि, 52,990 प्रति 10 ग्राम, चांदी 782 RS तेज

सर्राफा बाजार में भी सोना 94 रुपये की गिरावट के साथ 52,990 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। (file photo)

Highlightsसोने का भाव 782 रुपये गिरावट के रुख के साथ 1,938 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 27.19 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा।डॉलर इंडेक्स के दिन के निम्न स्तर से उबरने के बाद सोने में शुक्रवार को आरंभिक लाभ लुप्त हो गया।अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्योरा जारी होने की खबर से सोने की कीमतों पर दबाव कायम हो गया।

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं में बिकवाली दबाव के अनुरूप शुक्रवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में भी सोना 94 रुपये की गिरावट के साथ 52,990 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,084 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 782 रुपये की तेजी के साथ 69,262 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,480 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रटीय बाजार में सोने का भाव 782 रुपये गिरावट के रुख के साथ 1,938 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 27.19 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर इंडेक्स के दिन के निम्न स्तर से उबरने के बाद सोने में शुक्रवार को आरंभिक लाभ लुप्त हो गया।

अमेरिकर -चीन के बीच व्यापार वार्ता के पुन: शुरु होने की उम्मीद के बाद अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्योरा जारी होने की खबर से सोने की कीमतों पर दबाव कायम हो गया।’’

सेंसेक्स 214 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,350 अंक के पार

एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा एशियन पेंट्स जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 214 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में सुधार से यहां भी धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 359 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 214.33 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,434.72 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 59.40 अंक या 0.53 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,371.60 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी का शेयर सबसे अधिक करीब पांच प्रतिशत चढ़ गया। पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एसबीआई तथा एक्सिस बैंक के शेयर भी बढ़त में रहे। वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में नुकसान दर्ज हुआ। कारोबारियों ने कहा कि कुछ शेयर आधारित गतिविधियों तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से स्थानीय बाजार में तेजी आई।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में रहे। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.71 प्रतिशत के नुकसान से 44.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 74.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Web Title: International market Gold lost Rs 94, 52,990 per 10 grams silver 782 faster

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे