लाइव न्यूज़ :

Interim Budget 2024: अंतरिम बजट से पहले संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण, कहा- "पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी के कुचक्र से बाहर आए"

By आकाश चौरसिया | Updated: January 31, 2024 11:56 IST

अंतरिम बजट सत्र से पहले आज संसद में संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अभिभाषण दे रही हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र के मद्देनजर सरकार की उपलब्धियां गिनाई और उन्होंने बताया कि संसद भवन का निर्माण 'अमृत काल' की शुरुआत के दौरान किया गया है और ये भी कहा कि इसमें 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का सार है।

Open in App
ठळक मुद्देराष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मोदी सरकार की पिछले 5 साल की उपलब्धियां गिनाईसाथ ही उन्होंने बताया कि 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैंराष्ट्रपति ने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बजट सत्र में चर्चा सकारात्मक होगी

नई दिल्ली: अंतरिम बजट सत्र से पहले आज संसद में संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अभिभाषण दे रही हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र के मद्देनजर सरकार की उपलब्धियां गिनाई और उन्होंने बताया कि संसद भवन का निर्माण 'अमृत काल' की शुरुआत के दौरान किया गया है और ये भी कहा कि इसमें 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का सार है।

द्रोपदी मुर्मू इस समय पिछले 5 साल में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बता रही हैं। उन्होंने कहा, "मैं 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' (महिला आरक्षण विधेयक) के पारित होने के लिए संसद सदस्यों की सराहना करती हूं"। राष्ट्रपति ने बताया कि मोदी सरकार लगातार अच्छा काम कर रही है और हर प्रणाली में पारदर्शिता को बनाए रखा है। उन्होंने अपने अभिभाषण से पहले कहा कि वह विश्वसत हैं कि बजट सत्र में चर्चा दोनों ओर से सकारात्मक होने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी के कुचक्र से बाहर निकले हैं। 

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बजट सत्र के मद्देनजर आर्थिक सर्वे पेश करेंगी। फिर, 1 फरवरी, 2024 को आगामी वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट निर्मला सीतारमन गुरुवार को पेश करने जा रही हैं। बताते चले कि यब बजट सत्र 9 फरवरी, 2024 को समाप्त हो जाएगा। 

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि संक्षिप्त सत्र का मुख्य एजेंडा राष्ट्रपति का अभिभाषण, अंतरिम बजट की प्रस्तुति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा थी।

आईएमएफ ने जताई भारत की विकास दरदूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत के लिए वित्त वर्ष 2024-25 को ध्यान में रखकर भविष्यवाणी की है, इसके लिए 20 प्वाइंट्स के आधार पर विकास दर 6.5 फीसदी की उम्मीद जताई। हालांकि, भारत में आधिकारिक तौर पर जताए गए अनुमान से काफी कम है। 

बजट सत्र के पहले दिन भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, न तो प्रधानमंत्री अर्थशास्त्री हैं, लेकिन उनका जादू पिछले दस साल से बना हुआ है और इसी कारण भारत की विकास गति भी उतनी तेजी से हो रही है। इसके अलाव विश्व में भी भारत को लेकर नजरिया बदला है। लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक ने 7.1 फीसदी से ज्यादा की विकास दर्ज की उम्मीद जताई है। इसके साथ आईएमएफ ने चीन और अमेरिका की विकास दर के बारे में बताया था, लेकिन इसमें अमेरिका के लिए 3 फीसदी तक स्थिर रहने का अनुमान बताया गया था।

टॅग्स :बजटबजट 2024बजट 2024 उम्मीदें
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारबजट 2026-27ः 50 प्रतिशत अमेरिकी शुल्क के बीच तैयारी शुरू, 1 फरवरी 2026 को पेश, जानें मुख्य बिन्दु

भारतParliament Budget Session: बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा? जानें आपकी जेब पर कितना असर

कारोबारPunjab Budget 2025 highlights: 236080 करोड़ का बजट पेश, कोई नया कर नहीं?, महिलाओं को 1000 रुपये देने पर कोई प्रस्ताव नहीं

कारोबारUlhasnagar Municipal Corporation Budget: 988.72 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी?, स्मार्ट ढांचे, पर्यावरणीय स्थिरता और लैंगिक समानता पर फोकस

कारोबारDelhi Budget: 1000000 रुपये का आयुष्मान कवर?, महिला समृद्धि योजना के लिए ₹5100 करोड़ का आवंटन, 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी