बीमाधारकों को दस्तावेजों की सुरक्षा के लिये डिजिलॉकर सुविधा दें बीमा कंपनियां: इरडा

By भाषा | Updated: February 14, 2021 19:04 IST2021-02-14T19:04:21+5:302021-02-14T19:04:21+5:30

Insurance companies should provide DigiLocker facility for the protection of documents to the insured: IRDA | बीमाधारकों को दस्तावेजों की सुरक्षा के लिये डिजिलॉकर सुविधा दें बीमा कंपनियां: इरडा

बीमाधारकों को दस्तावेजों की सुरक्षा के लिये डिजिलॉकर सुविधा दें बीमा कंपनियां: इरडा

नयी दिल्ली, 14 फरवरी बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा ने बीमा कंपनियों से अपने पॉलिसीधारकों को डिजिटल पॉलिसी जारी करने और इनका उपयोग करने का तरीका बताने को कहा है।

नियामक ने कहा कि यह कदम न सिर्फ लागत कम करेगा बल्कि दावे को निपटाने की प्रक्रिया भी तेज करेगा।

भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण (इरडा) ने जीआईसी आरई, लॉयड्स (इंडिया) और एफआरबी (विदेशी री-इंश्योरेंस ब्रांच) को छोड़कर सभी बीमा कंपनियों को जारी एक परिपत्र में कहा कि डिजिलॉकर लागत में कटौती करेगा। यह पॉलिसी कॉपी की डिलीवरी न होने से संबंधित ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने, बीमा सेवाओं के तेज प्रसंस्करण, शीघ्रता से दावों के निपटान, विवादों में कमी, धोखाधड़ी पर लगाम, उपभोक्ताओं तक बेहतर पहुंच समेत कई सुधारों का मार्ग प्रशस्त करेगा।

इरडा ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव मिलने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Insurance companies should provide DigiLocker facility for the protection of documents to the insured: IRDA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे