भारत और ब्रिटेन में नए 'कोलैब' फीचर को आजमाएगी इंस्टाग्राम

By भाषा | Updated: July 21, 2021 22:48 IST2021-07-21T22:48:12+5:302021-07-21T22:48:12+5:30

Instagram to roll out new 'Colab' feature in India and UK | भारत और ब्रिटेन में नए 'कोलैब' फीचर को आजमाएगी इंस्टाग्राम

भारत और ब्रिटेन में नए 'कोलैब' फीचर को आजमाएगी इंस्टाग्राम

नयी दिल्ली 21 जुलाई सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम ने बुधवार को कहा कि वह भारत और ब्रिटेन में एक नए 'कोलैब' यानी सहयोग फीचर को आजमाएगी।

कंपनी ने कहा कि इस नए फीचर के जरिये उपयोगकर्ताओं किसी भी पोस्ट या वीडियो (रील्स) के लिए एक दूसरे के साथ सहयोग कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम ने एक बयान में कहा, ’’इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के साथ जुड़ने का सहयोग (कोलैब्रेशन) एक बहुत बड़ा कारण है। कोलैब फीचर से कोई भी उपयोगकर्ता अन्य उपयोगकर्ता को किसी पोस्ट या वीडियो के लिए आमंत्रण भेज सकते हैं।

उसने कहा कि यदि उपयोगकर्ता आपस में सहयोग आमंत्रण स्वीकार कर लेते हैं तो उन्हें 'रचियता' के तौर पर दर्शाया जाएगा और बनाई गयी सामग्री (कंटेंट) को उनकी प्रोफ़ाइल पर साझा कर दिया जाएगा। यह सामग्री उन्हें फॉलो करने वाले समर्थक भी देख सकेंगे।

इंस्टाग्राम ने कहा कि भारत उन दो देशों में हैं जहां इस फीचर को परखा जाएगा। इसके अलावा ब्रिटेन में इस फीचर को आजमाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Instagram to roll out new 'Colab' feature in India and UK

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे