Indore News: 31 साल बाद खुशियां, 4800 कर्मचारी लाभान्वित होंगे, पीएम मोदी हुकुमचंद मिल के श्रमिकों का 224 करोड़ रुपये का बकाया वितरित करेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 25, 2023 01:02 PM2023-12-25T13:02:27+5:302023-12-25T13:03:18+5:30

Indore News: प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कनकेश्वरी मैदान में आयोजित होने वाले ‘मजदूरों का हित, मजदूरों को समर्पित’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Indore News new year gift Happiness after 31 years 4800 employees to benefit, PM Modi to distribute dues of Rs 224 crore to Hukumchand Mill workers | Indore News: 31 साल बाद खुशियां, 4800 कर्मचारी लाभान्वित होंगे, पीएम मोदी हुकुमचंद मिल के श्रमिकों का 224 करोड़ रुपये का बकाया वितरित करेंगे

file photo

Highlights224 करोड़ रुपये का चेक सौंपेंगे। कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करेगा।4,800 कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

Indore News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को डिजिटल माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और इंदौर में हुकुमचंद मिल के श्रमिकों का 224 करोड़ रुपये का बकाया वितरित करेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कनकेश्वरी मैदान में आयोजित होने वाले ‘मजदूरों का हित, मजदूरों को समर्पित’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।

224 करोड़ रुपये का चेक सौंपेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह कार्यक्रम कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करेगा। इसमें कहा गया कि बकाया राशि के वितरण से कम से कम 4,800 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। वर्ष 1992 में इंदौर में मिल बंद होने और दिवालिया प्रक्रिया में चले जाने के बाद हुकुमचंद मिल के श्रमिकों ने अपने बकाया भुगतान के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी।

विज्ञप्ति के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार की पहल पर राज्य हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड और श्रमिक संघ ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और निपटान राशि 20 दिसंबर को उच्च न्यायालय में जमा की गई। इस समारोह के दौरान मोदी डिजिटल तरीके से 322 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन भी करेंगे।

105 करोड़ रुपये की पूरी हो चुकी परियोजनाएं लोगों को समर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अवसर पर 175 दिव्यांग व्यक्तियों को ‘रेट्रोफिटेड’ स्कूटर दिए जाएंगे।

Web Title: Indore News new year gift Happiness after 31 years 4800 employees to benefit, PM Modi to distribute dues of Rs 224 crore to Hukumchand Mill workers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे