इंडिगो कानपुर को कई शहरों से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें शुरू करेगी

By भाषा | Updated: September 29, 2021 19:50 IST2021-09-29T19:50:48+5:302021-09-29T19:50:48+5:30

Indigo will start direct flights connecting Kanpur with many cities | इंडिगो कानपुर को कई शहरों से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें शुरू करेगी

इंडिगो कानपुर को कई शहरों से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें शुरू करेगी

नयी दिल्ली 29 सितंबर निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी इंडिगो कानपुर को दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु और मुंबई से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बताया कि कानपुर उसके घरेलू नेटवर्क से जुड़ने वाला 71वां गंतव्य है।

इंडिगो ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी 31 अक्टूबर, 2021 से कानपुर और दिल्ली के बीच सीधी उड़ान शुरू करेगी जबकि एक नवंबर, 2021 से कानपुर-हैदराबाद, कानपुर-बेंगलुरु और कानपुर-मुंबई के बीच सीधी उड़ानों की पेशकश की जायेगी।’’

इस बीच नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर कहा कि घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो 31 अक्टूबर से दिल्ली-भोपाल के बीच उड़ानें शुरू करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि इससे यात्रियों को आसानी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indigo will start direct flights connecting Kanpur with many cities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे