IndiGo 500 Airbus A320: एयरलाइन इंडिगो ने एयरबस को 500 विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर दिया, सबसे बड़ा ऑर्डर, जानें
By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 19, 2023 20:11 IST2023-06-19T19:50:47+5:302023-06-19T20:11:32+5:30
IndiGo 500 Airbus A320: एयरलाइन कंपनी का कहना है कि इंडिगो ने 500 एयरबस ए320 फैमिली एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है।

किसी भी एयरलाइन द्वारा खरीदा गया अब तक का सबसे बड़ा एकल विमान भी है।
IndiGo 500 Airbus A320: किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन इंडिगो ने बड़ा ऐलान किया है। घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने एयरबस को 500 विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर दिया। इंडिगो ने कहा कि यह किसी एयरलाइन द्वारा विमानों के लिए दिया गया सबसे बड़ा ऑर्डर है। यह एयरलाइन को 2030 और 2035 के बीच डिलीवरी देगा।
IndiGo places an order for 500 Airbus A320 Family aircraft, says the airline company.
— ANI (@ANI) June 19, 2023
This will provide the airline further steady stream of deliveries between 2030 and 2035. This 500 aircraft order is not only IndiGo’s largest order, but also the largest-ever single aircraft… pic.twitter.com/FZqQZuYu29
इंडिगो ने कहा कि इन 500 विमानों के लिए इंजन का चयन समय के साथ किया जाएगा। इनमें ए320 और ए321 विमान शामिल रहेंगे। 500 विमानों का ऑर्डर न केवल इंडिगो का सबसे बड़ा ऑर्डर है, बल्कि एयरबस के साथ किसी भी एयरलाइन द्वारा खरीदा गया अब तक का सबसे बड़ा एकल विमान भी है।
किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन इंडिगो ने यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस को 500 विमानों की आपूर्ति का पक्का ऑर्डर देने की सोमवार को घोषणा की। यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है।
हालांकि, इस सौदे के वित्तीय पहलुओं का ब्योरा अभी सामने नहीं आया है। साल की शुरुआत में टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने भी एयरबस और बोइंग को सम्मिलित रूप से 470 विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर दिया था। इंडिगो के बेड़े में फिलहाल 300 से अधिक विमान हैं। हालांकि, इसने पहले भी 480 विमानों के ऑर्डर दिए थे लेकिन अभी तक उनकी आपूर्ति नहीं हो पाई है।
इंडिगो ने बयान में कहा, ‘‘वर्ष 2030 से लेकर 2035 की अवधि के लिए किए गए 500 अतिरिक्त विमानों के पक्के ऑर्डर के साथ ही एयरलाइन की ऑर्डरबुक में करीब 1,000 विमान हो चुके हैं जिनकी आपूर्ति अगले एक दशक में की जाएगी।’’ इंडिगो के नए विमान ऑर्डर में ए320 नियो, ए321 नियो और ए321 एक्सएलआर विमान शामिल हैं।
देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडियो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 919.2 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,681.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
इंडिगो ने बयान में कहा, “मार्च, 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में विदेशी विनिमय दर के प्रभाव को छोड़कर उसने 2,654 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है। विदेशी मुद्रा प्रभाव को मिलाकर कंपनी को 305.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।’’ कंपनी ने कहा, “तीसरी और चौथी तिमाही के मुनाफे ने बड़े पैमाने पर पहली और दूसरी तिमाही में हुए नुकसान की भरपाई की।”
इंडिगो इस साल नैरोबी, तिबिलिसी और ताशकंद सहित अफ्रीका और मध्य एशिया के छह नये गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी ने कहा कि ''बड़े पैमाने पर'' अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजनाओं की शुरुआत करते हुए वह जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में केन्या में नैरोबी और इंडोनेशिया में जकार्ता को सीधी उड़ानों के जरिए मुंबई से जोड़ेगी।
इंडिगो ने कहा, ''दिल्ली को अगस्त में तिबिलिसी (जॉर्जिया) और बाकू (अजरबैजान), सितंबर में ताशकंद (उज्बेकिस्तान) और अल्माटी (कजाकिस्तान) से सीधी उड़ान के जरिए जोड़ा जाएगा।'' इन उड़ानों के चालू होने के बाद इंडिगो अपने परिचालन के जरिए कुल 32 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ेगी।