सितंबर में भारत का खनिज उत्पादन 22 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Published: November 18, 2021 08:33 PM2021-11-18T20:33:17+5:302021-11-18T20:33:17+5:30

India's mineral production up 22 percent in September | सितंबर में भारत का खनिज उत्पादन 22 प्रतिशत बढ़ा

सितंबर में भारत का खनिज उत्पादन 22 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 18 नवंबर सितंबर के लिए खनन और उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 95.1 रहा, जो कि एक साल पहले महीने की तुलना में 22.3 प्रतिशत अधिक है। खान मंत्रालय बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अप्रैल-सितंबर की अवधि में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कुल वृद्धि 15.2 प्रतिशत घटी है।

इसमें कहा गया है कि सितंबर, 2021 में महत्वपूर्ण खनिजों में कोयले का उत्पादन 518 लाख टन, लिग्नाइट 35 लाख टन, पेट्रोलियम (कच्चा) 24 लाख टन और बॉक्साइट 14,36,000 टन था।

बयान के अनुसार, ‘‘सितंबर 2020 के मुकाबले सितंबर, 2021 के जिन महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन बढ़ा उनमें क्रोमाइट (152.4 प्रतिशत), मैग्नेसाइट (66.8 प्रतिशत), लिग्नाइट (48 प्रतिशत), सोना (11.5 प्रतिशत), कोयला (8.3 प्रतिशत)) और लौह अयस्क (3.4 प्रतिशत) शामिल हैं।

वहीं इस दौरान हीरा, फॉस्फोराइट, बॉक्साइट और पेट्रोलियम (कच्चा) के उत्पादन में गिरावट आई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's mineral production up 22 percent in September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे