भारत की सबसे हल्की व्हीलचेयर ‘वाईडी वन’, आईआईटी-मद्रास ने मेड इन इंडिया के साथ किया धमाल, जानें खास और कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2025 18:37 IST2025-07-16T18:36:46+5:302025-07-16T18:37:43+5:30

अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार निर्मित ‘वाईडी वन’ प्रत्येक उपयोगकर्ता के शरीर, मुद्रा और दैनिक गतिशीलता आवश्यकताओं के लिए पूरी तरह से अनुकूलित है।

India's lightest wheelchair 'YD One' IIT-Madras makes a splash with Made in India Lightest, Indigenous Active Wheelchair | भारत की सबसे हल्की व्हीलचेयर ‘वाईडी वन’, आईआईटी-मद्रास ने मेड इन इंडिया के साथ किया धमाल, जानें खास और कीमत

सांकेतिक फोटो

Highlightsदुनिया की सर्वश्रेष्ठ व्हीलचेयर के तौर पर डिजाइन किया गया है।व्हीलचेयर को कार, ऑटो या सार्वजनिक वाहनों में रखकर ले जाना भी आसान है।लिहाजा इसका इस्तेमाल करने वालों को एक अलग नजर से देखा जाता है।

नई दिल्लीः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास ने बुधवार को स्वदेशी रूप से बनाई गई भारत की सबसे हल्की व्हीलचेयर ‘वाईडी वन’ पेश की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ‘वाईडी वन’ देश की पहली स्वदेशी रूप से विकसित ‘मोनो-ट्यूब रिजिड-फ्रेम’ व्हीलचेयर है, जिसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ व्हीलचेयर के तौर पर डिजाइन किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार निर्मित ‘वाईडी वन’ प्रत्येक उपयोगकर्ता के शरीर, मुद्रा और दैनिक गतिशीलता आवश्यकताओं के लिए पूरी तरह से अनुकूलित है। उन्होंने कहा कि केवल नौ किलोग्राम वजन वाली इस व्हीलचेयर को कार, ऑटो या सार्वजनिक वाहनों में रखकर ले जाना भी आसान है। आईआईटी मद्रास के निदेशक वी. कामकोटि के अनुसार दुनिया भर में व्हीलचेयर को अक्सर दिव्यांगता के एक सार्वभौमिक प्रतीक के रूप में देखा जाता है, लिहाजा इसका इस्तेमाल करने वालों को एक अलग नजर से देखा जाता है।

उन्होंने कहा कि इस धारणा को बदलना होगा। ‘वाईडी वन’ को बाजार में लाने के लिए, अनुसंधान टीम ने आईआईटी मद्रास द्वारा संचालित स्टार्टअप ‘थ्रीव मोबिलिटी’ के साथ साझेदारी की है। ‘थ्रीव मोबिलिटी’ वैश्विक मानकों के अनुरूप स्थानीय स्तर पर व्हीलचेयर का निर्माण करेगी।

Web Title: India's lightest wheelchair 'YD One' IIT-Madras makes a splash with Made in India Lightest, Indigenous Active Wheelchair

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :IIT Madras