Indian Stock Market: बाजार में आज दो बार सेंसेक्स 79,000 के हुआ पार, मार्केट में आई तेजी

By आकाश चौरसिया | Updated: June 27, 2024 13:28 IST2024-06-27T13:02:53+5:302024-06-27T13:28:58+5:30

Share Market Update: मार्केट में आज दिन में दो बार सेंसेक्स ने अपने 79,000 लेवल को पार किया, इसके साथ अब उसने ऑल टाईम हाई का नया रिकॉर्ड बना लिया है। साथ ही निफ्टी का भी गुरुवार को बोलबाला रहा।

Indian Stock Market Sensex crossed 79,000 twice today | Indian Stock Market: बाजार में आज दो बार सेंसेक्स 79,000 के हुआ पार, मार्केट में आई तेजी

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsगुरुवार को मार्केट में दिन में दो बार सेंसेक्स 79,000 के लेवल को किया पारनिफ्टी ने भी बनाई बढ़तनिवेशकों की शेयर बाजार में हुई बल्ले-बल्ले

Indian Stock Market: शेयर बाजार में आज मार्केट खुलने के बाद दिन में दो बार सेंसेक्स 79,000 के पार हुआ है। हालांकि, अभी सेंसेक्स 78,947.86 पर कारोबार कर रहा है। लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) ने लगातार ये इतिहास रचा। दूसरी ओर निफ्टी भी 23,951.95 के पॉजिटिव लेवल पर चल रहा है, इसलिए माना जा रहा है आज का दिन निवेशकों के लिए अच्छा रहा। 

शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का सिलसिला बना हुआ है। गुरुवार को मार्केट ओपन होने के साथ बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,674.25 की तुलना में थोड़ी गिरावट के साथ 78,758.67 के लेवल पर खुला। लेकिन, कुछ देर की सुस्ती के बाद कारोबार में अचानक उछाल आया और 150 से अंक से छलांग लगाते हुए सेंसेक्स ने 79,000 के लेवल को पार किया। साथ ही सेंसेक्स ने ऑल टाईम हाई लेवल छू लिया है। 

निफ्टी का भी रहा बोलबाला
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी बीते कारोबारी दिन की अपनी क्लोजिंग 23,868.80 से मामूली बढ़त लेते हुए 23,881.55 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन फिर अचानक से इसमें भी उछाल आया और ये 23,974.70 के नए शिखर पर पहुंचने में  कामयाब हुआ।

इन शेयरों में तेजी
रिलायंस, कोटक बैंक, एचयूएल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंफी, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार किया। इनसे आगे अल्ट्राटेक के शेयर निकल गए, जिन्होंने अपने पुराने लेवल से 3.16 फीसदी की बढ़त लेते हुए 11,502.35 रु पर कारोबार किया। साथ ही जेएसडबल्यू स्टील के शेयर में भी 1.53 फीसदी की तेजी आई और शेयर 933.45 रु पर ट्रेड करने लगा। 

Web Title: Indian Stock Market Sensex crossed 79,000 twice today

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे