इंडियन ओवरसीज बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा बढ़कर 376 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: October 27, 2021 16:33 IST2021-10-27T16:33:41+5:302021-10-27T16:33:41+5:30

Indian Overseas Bank's Q2 profit rises to Rs 376 crore | इंडियन ओवरसीज बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा बढ़कर 376 करोड़ रुपये पर

इंडियन ओवरसीज बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा बढ़कर 376 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 376 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 148 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान बैंक आईओबी रिजर्व बैंक की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) से भी बाहर आया।

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय 5,376 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,431 करोड़ रुपये थी।

संपत्ति के मामले में बैंक ने शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) को लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। 30 सितंबर, 2021 तक कुल ऋण पर बैंक का शुद्ध एनपीए 2.77 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 4.30 प्रतिशत था।

आईओबी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘शुद्ध एनपीए 2.77 प्रतिशत है जो आरबीआई के निर्धारित दिशानिर्देशों के भीतर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Overseas Bank's Q2 profit rises to Rs 376 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे