भारतीय मूल की नौरीन हसन बनीं न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व बैंक की उपाध्यक्ष, मुख्य परिचालन अधिकारी

By भाषा | Published: March 5, 2021 11:39 PM2021-03-05T23:39:04+5:302021-03-05T23:39:04+5:30

Indian-origin Naureen Hassan becomes Vice President, Chief Operating Officer of New York Federal Reserve Bank | भारतीय मूल की नौरीन हसन बनीं न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व बैंक की उपाध्यक्ष, मुख्य परिचालन अधिकारी

भारतीय मूल की नौरीन हसन बनीं न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व बैंक की उपाध्यक्ष, मुख्य परिचालन अधिकारी

न्यूयॉर्क, पांच मार्च वित्तीय बाजार की अनुभवी भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक नौरीन हसन को न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक का प्रथम उपाध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बनाया गया है।

बैंक ने एक बयान में कहा कि नौरीन को उसके निदेशक मंडल में प्रथम उपाध्यक्ष बनाया गया है। वह बैंक की सीओओ भी होंगी। उनका कार्यकाल 15 मार्च से प्रारंभ होगा।

बयान में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति की पुष्टि संघीय रिजर्व प्रणाली ने कर दी है। वह न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व में दूसरे नंबर की अधिकारी होंगी। वह अपने बैंक की ओर से फेडरल रिजर्व की खुले बाजार की गतिविधियों का निर्धारण करने वाली समिति (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) में वोट देने वाले वैकल्पिक सदस्य की भूमिका भी निभाएंगी।

नौरीन को वित्तीय कंपनियों में काम करने का 25 साल का अनुभव है। उनके माता पिता भारत से आ कर अमेरिका में बस गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin Naureen Hassan becomes Vice President, Chief Operating Officer of New York Federal Reserve Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे