इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का आईजीएक्स में 31 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिये समझौता

By भाषा | Published: March 10, 2021 05:47 PM2021-03-10T17:47:35+5:302021-03-10T17:47:35+5:30

Indian Energy Exchange signs agreement to sell 31 percent stake in IGX | इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का आईजीएक्स में 31 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिये समझौता

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का आईजीएक्स में 31 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिये समझौता

नयी दिल्ली, 10 मार्च इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी अनुषंगी इकाई इंडियन गैस एक्सचेंज (आईजीएक्स) में 31 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिये दो अलग-अलग शेयर खरीद समझौते किये हैं।

इसके तहत आईईएक्स अनुषंगी इकाई आईजीएक्स में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी एनएसई इनवेस्टमेंट लि. और 5 प्रतिशत ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन को बेचेगी।

बीएसई को दी गयी सूचना के अनुसार, ‘‘इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लि. ने शेयर खरीद और शेयरधारक समझौते किये हैं। ये समझौते अपनी अनुषंगी आईजीएक्स में हिस्सेदारी बेचने के लिये है।’’

एक समझौता आईईएक्स, आईजीएक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्ण अनुषंगी एनएसई इनवेस्टमेंट्स लि. के बीच हुआ है। इसके तहत 10-10 रुपये अंकित मूल्य के 1,92,07,500 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। यह यौदा 19.20 करोड़ रुपये का है।

यह आईजीएक्स की चुकता शेयर पूंजी का 26 प्रतिशत है।

दूसरा समझौता आईईएक्स, आईजीएक्स और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लि. (ओएनजीसी) के बीच किया गया है। इसके तहत 10-10 रुपये अंकित मूल्य के 36,93,750 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। यह सौदा 3.69 करोड़ रुपये का है।

यह आईजीएक्स की चुकता शेयर पूंजी 73,87,50,000 के 5 प्रतिशत के बराबर है।

सौदे शेयर खरीद और शेरधारक समझौते के क्रियान्वयन के 10 दिनों के भीतर पूरे होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Energy Exchange signs agreement to sell 31 percent stake in IGX

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे