भारतीय कंपनियां सुधार के रास्ते पर, 2021 में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी

By भाषा | Updated: January 21, 2021 20:09 IST2021-01-21T20:09:46+5:302021-01-21T20:09:46+5:30

Indian companies on path to reform, preparing to increase workforce in 2021 | भारतीय कंपनियां सुधार के रास्ते पर, 2021 में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी

भारतीय कंपनियां सुधार के रास्ते पर, 2021 में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी

मुंबई, 21 जून पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत में नौकरी के मौके भले ही घले हों, लेकिन एक सर्वेक्षण के मुताबिक 53 प्रतिशत कंपनियों का कहना है कि वे 2021 में अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।

पेशेवर भर्ती सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी माइकल पेज इंडिया की ‘टैलेंट ट्रेंड्स 2021’ रिपोर्ट के मुताबिक महामारी ने पूरे एशिया-प्रशांत की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, जिसके चलते 2020 में भर्ती की प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित हुई।

रिपोर्ट में कहा गया कि महामारी के चलते भर्ती संबंधी गतिविधियों में 2020 के दौरान 18 प्रतिशत की कमी आई।

रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि अब उम्मीद जगने लगी है और भारत में 53 प्रतिशत कंपनियों ने कहा है कि वे 2021 में अपने कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही हैं।

माइकल पेज इंडिया के प्रबंध निदेशक निकोलस डुमौलिन ने कहा कि प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में उल्लेखनीय गतिविधियां देखी गई। इसके अलावा इंटरनेट आधारित व्यवसायों जैसे ई-कॉमर्स और शिक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपेक्षाकृत मजबूत मांग जारी रहने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian companies on path to reform, preparing to increase workforce in 2021

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे