Indian Aircraft Act: आज से बदलाव?, 90 साल पुराने विमान अधिनियम बाहर, जानें क्या है और कैसे करेगा काम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2025 05:30 IST2025-01-01T05:30:20+5:302025-01-01T05:30:20+5:30
Indian Aircraft Act: अधिनियम में विमानों के डिजाइन, निर्माण, रखरखाव, कब्जे, उपयोग, संचालन, बिक्री, निर्यात तथा आयात और संबंधित मामलों के विनियमन और नियंत्रण का प्रावधान है।

सांकेतिक फोटो
Highlightsअधिनियम, 2024 को इस महीने की शुरुआत में संसद ने मंजूरी दे दी थी। यह 90 साल पुराने विमान अधिनियम की जगह लेगा।लागू करने के लिए एक जनवरी, 2025 की तारीख तय की है।
Indian Aircraft Act: भारत में विमानों के डिजाइन और विनिर्माण को सुविधाजनक बनाने के साथ ही विमानन क्षेत्र में कारोबारी सुगमता के लिए नया कानून एक जनवरी, 2025 से लागू होगा। भारतीय वायुयान अधिनियम, 2024 को इस महीने की शुरुआत में संसद ने मंजूरी दे दी थी। यह 90 साल पुराने विमान अधिनियम की जगह लेगा।
मंगलवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, ''केंद्र सरकार ने उक्त अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने के लिए एक जनवरी, 2025 की तारीख तय की है।'' अधिनियम में विमानों के डिजाइन, निर्माण, रखरखाव, कब्जे, उपयोग, संचालन, बिक्री, निर्यात तथा आयात और संबंधित मामलों के विनियमन और नियंत्रण का प्रावधान है।