अगले 75 साल तक भारत अमेरिका के आसपास भी नहीं.., चीन समेत इंडोनेशिया को लगेगा इतना समय

By आकाश चौरसिया | Updated: August 3, 2024 12:26 IST2024-08-03T11:56:29+5:302024-08-03T12:26:25+5:30

पिछले 50 सालों से सबक लेते हुए रिपोर्ट में पाया गया है कि जैसे-जैसे देश अमीर होते जा रहे हैं, वे आम तौर पर प्रति व्यक्ति वार्षिक अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 10 फीसद के जाल में फंस जाते हैं।

India will not be anywhere in America for the next 75 years it will take so much time for these countries | अगले 75 साल तक भारत अमेरिका के आसपास भी नहीं.., चीन समेत इंडोनेशिया को लगेगा इतना समय

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

नई दिल्ली: 100 से ज्यादा विकसित देशों में शामिल भारत के प्रति व्यक्ति आय बढ़ने में अगले कुछ दशकों तक काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है और नई दिल्ली को इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए अमेरिका की एक-चौथाई इनकम पहुंचने में 75 वर्ष लग सकता है। यह बात विश्व बैंक की रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। विश्व विकास रिपोर्ट 2024 के अनुसार, चीन को अमेरिकी प्रति व्यक्ति आय की एक-चौथाई तक पहुंचने में 10 साल से अधिक और इंडोनेशिया को लगभग 70 साल लगेंगे।

पिछले 50 सालों से सबक लेते हुए रिपोर्ट में पाया गया है कि जैसे-जैसे देश अमीर होते जा रहे हैं, वे आम तौर पर प्रति व्यक्ति वार्षिक अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 10 फीसद के जाल में फंस जाते हैं, जो आज 8,000 अमेरिकी डॉलर के बराबर हैं। यह उस श्रेणी के मध्य में है, जिसे विश्व बैंक मध्यम आय वाले देशों के रूप में वर्गीकृत करता है।

साल 2023 के अंत में, 108 देशों को मध्यम-आय के रूप में वर्गीकृत किया गया, जिनमें से प्रत्येक की प्रति व्यक्ति वार्षिक GDP 1,136 अमेरिकी डॉलर से 13,845 अमेरिकी डॉलर के बीच थी। इन देशों में वैश्विक आबादी का 75 फीसद छह अरब लोगों का घर है, और हर तीन में से दो लोग अत्यधिक गरीबी में रहते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आगे की राह में अतीत की तुलना में कहीं अधिक कठिन चुनौतियां हैं, तेजी से बढ़ती आबादी और बढ़ता कर्ज, भयंकर भू-राजनीतिक, व्यापार घर्षण और पर्यावरण को खराब किए बिना आर्थिक प्रगति को तेज करने की बढ़ती कठिनाई।

विश्व बैंक रिपोर्ट में कहा, "फिर भी कई मध्य-आय वाले देश अभी भी पिछली सदी की प्लेबुक का उपयोग करते हैं, जो मुख्य रूप से निवेश का विस्तार करने के लिए बनाई गई नीतियों पर निर्भर हैं। यह सिर्फ पहले गियर में कार चलाने और इसे तेजी से चलाने की कोशिश करने जैसा है।"

Web Title: India will not be anywhere in America for the next 75 years it will take so much time for these countries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे