इंडिया रिसर्जेंस फंड ने त्रिशूर एक्सप्रेसवे लि. में 555 करोड़ रु का निवेश किया
By भाषा | Updated: September 13, 2021 19:13 IST2021-09-13T19:13:44+5:302021-09-13T19:13:44+5:30

इंडिया रिसर्जेंस फंड ने त्रिशूर एक्सप्रेसवे लि. में 555 करोड़ रु का निवेश किया
नयी दिल्ली, 13 सितंबर पिरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड और बैन कैपिटल क्रेडिट द्वारा प्रवर्तित इंडिया रिसर्जेंस फंड (इंडियाआरएफ) ने सोमवार को हैदराबाद की केएमसी कंस्ट्रक्शन लि. की इकाई त्रिशूर एक्सप्रेसवे लिमिटेड (टीईएल) में 555 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।
इंडियाआरएफ ने एक बयान में कहा कि निवेश का इस्तेमाल टीईएल के मौजूदा कर्ज के पुनर्गठन और परियोजना को पूरा करने में सक्षम बनाने की खातिर वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।
बयान के मुताबिक केएमसी की विशेष प्रयोजन इकाई टीआईएल केरल में त्रिशूर और वडक्कनचेरी के बीच 28 किलोमीटर की राजमार्ग परियोजना है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 2009 में टीआईएल को यह परियोजना सौंपी थी। परियोजना 20 साल की रियायती अवधि के लिए डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण के आधार पर मौजूदा दो लेन की सड़क का विस्तार कर उसे छह लेन की सड़क का रूप देने से जुड़ी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।