भारत ने अंकुशों में ढील, कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने की वकालत की

By भाषा | Updated: April 2, 2021 19:09 IST2021-04-02T19:09:09+5:302021-04-02T19:09:09+5:30

India relaxed the curbs, advocates to increase crude oil production | भारत ने अंकुशों में ढील, कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने की वकालत की

भारत ने अंकुशों में ढील, कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने की वकालत की

नयी दिल्ली, दो अप्रैल भारत ने कच्चे तेल के उत्पादन में अंकुशों में ढील देने की जोरदार वकालत की है। भारत ने शुक्रवार को कहा कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से उसके साथ ही कई अन्य देशों की कोविड19 प्रभावित आर्थिक दशा का सुधार प्रभावित हो रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कच्चे तेल की आपूर्ति बाजार के हिसाब से तय होनी चाहिए। यह कृत्रिम तरीके से प्रबंधित नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भारत ने तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक तथा ओपेक प्लस द्वारा उत्पादन कटौती को कुछ कम करने की घोषणाओं पर गौर किया है। कच्चे तेल के उत्पादन से जुड़ी नीतियों में ओपेक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

ओपेक प्लस में ओपेक देशों के अलावा रूस और कुछ अन्य कच्चा तेल उत्पादक देश आते हैं।

बागची ने कहा, ‘‘भारत ओपेक और ओपेक प्लस से इस साल की शुरुआत से ही कच्चे तेल के उत्पादन पर लगाए गए नियंत्रण में कुछ ढील देने की अपील कर रहा है। कच्चे तेल के ऊंचे दामों से भारत सहित कई अन्य देशों में उपभोग आधारित पुनरुद्धार प्रभावित हो रहा है।’

उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की आपूर्ति कृत्रिम तरीके से प्रबंधित नहीं होनी चाहिए। यह बाजार पर आधारित होनी चाहिए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की वैश्विक आपूर्ति तथा मूल्य की स्थिति पर नजर है।

उन्होंने कहा, ‘‘ओपेक और ओपेक प्लस ने पिछले सप्ताह उत्पादन कटौती में कुछ ढील की घोषणा की है। हालांकि, यह अभी भी काफी कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India relaxed the curbs, advocates to increase crude oil production

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे