भारत ने इटली के समक्ष कोविन टीके के प्रमाणपत्र को परस्पर मान्यता का मुद्दा उठाया

By भाषा | Updated: July 10, 2021 16:32 IST2021-07-10T16:32:31+5:302021-07-10T16:32:31+5:30

India raises issue of mutual recognition of certificate of Kovin vaccine with Italy | भारत ने इटली के समक्ष कोविन टीके के प्रमाणपत्र को परस्पर मान्यता का मुद्दा उठाया

भारत ने इटली के समक्ष कोविन टीके के प्रमाणपत्र को परस्पर मान्यता का मुद्दा उठाया

नयी दिल्ली, 10 जुलाई भारत ने इटली के साथ आर्थिक सहयोग बैठक के दौरान कोविन टीका प्रमाणपत्र की पारस्परिक मान्यता, यात्रा प्रतिबंधों में ढील और इटली में काम करने वाले भारतीयों के सामाजिक सुरक्षा लाभों की सुवाह्यता (पोर्टेबिलिटी) जैसे मुद्दे उठाए।

शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

नौ जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित की गयी भारत-इटली आर्थिक सहयोग संयुक्त आयोग की बैठक के दौरान ये मुद्दे उठाए गए। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और इटली के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री लुइगी डि माइओ ने सत्र की सह-अध्यक्षता की।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, "भारतीय पक्ष ने कोविन टीके के प्रमाणपत्र की पारस्परिक मान्यता और यात्रा प्रतिबंधों में ढील, व्यापार वीजा की लंबी अवधि और इटली में काम करने वाले भारतीयों के सामाजिक सुरक्षा लाभों की पोर्टेबिलिटी के मुद्दे उठाए।"

दोनों पक्षों ने खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, चमड़ा, रेलवे, स्टार्ट-अप, और लघु एवं मझोले उद्यमों (एसएमई) को प्रोत्साहन के क्षेत्रों में द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश तथा आर्थिक सहयोग पर चर्चा की।

बैठक के दौरान, तीन भारतीय कंपनियों - इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, अडाणी सोलर एवं रीन्यू पावर और तीन इतालवी कंपनियों - एनेल ग्रीन पावर, स्नम, मैयर टेक्निमोंट - ने हरित अर्थव्यवस्था, स्वच्छ प्रौद्योगिकी, और ग्रिड आधारित बहु-ऊर्जा प्रणालियों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के क्षेत्रों पर केंद्रित प्रस्तुतियां दीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India raises issue of mutual recognition of certificate of Kovin vaccine with Italy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे