इस साल भारत में 28 यूनिकॉर्न बने: सीतारमण

By भाषा | Updated: October 7, 2021 22:36 IST2021-10-07T22:36:00+5:302021-10-07T22:36:00+5:30

India made 28 unicorns this year: Sitharaman | इस साल भारत में 28 यूनिकॉर्न बने: सीतारमण

इस साल भारत में 28 यूनिकॉर्न बने: सीतारमण

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि सरकार के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तृत सुधारों के चलते इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था में 28 यूनिकॉर्न यानी एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य वाले स्टार्टअप बने।

उन्होंने इंडियन इक्विटी एंड वेंचर कैपिटल एसोसिएशन (आईवीसीए) द्वारा डिजिटल रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि स्टार्टअप के रूप में भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले दो दशकों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी है।

आईवीसीए ने वित्त मंत्री के हवाले से एक बयान में कहा कि उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने भारत के सभी जिलों में कुल मिलाकर 56,630 से अधिक स्टार्टअप को मंजूरी दी है।

सीतारमण ने कहा, ‘‘भारतीय स्टार्टअप ने अब तक 65 यूनिकॉर्न बनाए हैं, जिनमें से 28 यूनिकॉर्न 2021 में बने। इससे पता चलता है कि इस क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ी है और ‘एंजेल’ निवेशकों से बहुत अधिक पूंजी आई है। कई सुधार किए गए हैं। वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) की विभिन्न क्षमताओं को अधिक लचीलापन दिया गया है।’’

मंत्री ने कहा कि भविष्य निधि और सेवानिवृत्ति निधि के लिए निवेश संबंधी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि निवेशकों की सुरक्षा पर उचित ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India made 28 unicorns this year: Sitharaman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे