India-Japan Economic Forum: पिछले 2 वर्षों में 30 बिलियन डॉलर का प्राइवेट इन्वेस्ट, जापान पहुंच पीएम मोदी बोले-भारत विश्व की सबसे तेज grow करने वाली major economy
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 29, 2025 11:42 IST2025-08-29T11:29:19+5:302025-08-29T11:42:50+5:30
India-Japan Economic Forum: आज भारत विश्व की सबसे तेज grow करने वाली major economy है और बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी economy बनने जा रहा है।

India-Japan Economic Forum
टोक्योः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजापान और चीन दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज सुबह ही टोक्यो पहुंचा हूं। मुझे बहुत खुशी है कि मेरी यात्रा की शुरुआत बिजनेस जगत के दिग्गजों के साथ हो रही है। आप में से बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनसे मेरा व्यक्तिगत परिचय रहा है, जब मैं गुजरात में था तब भी और जब मैं दिल्ली आ गई तब भी। भारत की विकास यात्रा में जापान हमेशा एक अहम पार्टनर रहा है। मेट्रो से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक हर क्षेत्र में हमारी साझेदारी आपसी विश्वास का प्रतीक बनी हैं। जापानी कंपनियों ने भारत में 40 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। मात्र पिछले 2 वर्षों में 30 बिलियन डॉलर का प्राइवेट इन्वेस्ट हुआ है।
LIVE: PM Shri @narendramodi participates in India-Japan Economic Forum with PM Shigeru Ishiba. https://t.co/S8ZBMe91oZ
— BJP (@BJP4India) August 29, 2025
#WATCH | "India has taken bold and ambitious initiatives in AI, semiconductor, quantum computing, biotech, and space. The technology of Japan and the talent of India can together lead the tech revolution of this century....India-Japan have signed an agreement on Joint Credit… pic.twitter.com/syN2JT6WkW— ANI (@ANI) August 29, 2025
टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत में आज राजनीतिक स्थिरता, आर्थिक स्थिरता, नीतियों में पारदर्शिता एवं पूर्वानुमानशीलता है। भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। भारत बहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
पिछले 11 वर्षों में भारत के अभूतपूर्व transformation से आप सभी भलीभांति परिचित हैं। आज भारत में political stability है, economic stability है, policy में पारदर्शिता है, predictability है। आज भारत विश्व की सबसे तेज grow करने वाली major economy है और बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी economy बनने जा रहा है।
#WATCH | At India-Japan Economic Forum in Tokyo, PM Modi says, "Japan’s excellence and India’s scale can create a perfect partnership..."
— ANI (@ANI) August 29, 2025
(Video source: DD) pic.twitter.com/Js5cjRGHvS
हमारे reforms केवल tax प्रणाली तक सीमित नहीं हैं। हमने ease of doing business पर बल दिया है। बिजनेस के लिए single digital window अप्रूवल की व्यवस्था की है। इन Reforms के पीछे हमारा विकसित भारत बनाने का संकल्प है। विश्व ने इसे recognize ही नहीं appreciate भी किया है। S&P Global ने, दो दशक बाद, भारत की Credit Rating Upgrade की है।
The world is not just watching India, it is counting on India. Auto sector में हमारी भागीदारी बेहद सफल रही है। हम साथ मिलकर, वही magic, बैटरीज़, रोबोटिक्स, सेमी-कन्डक्टर, शिप-बिल्डिंग और nuclear energy में भी दोहरा सकते हैं। साथ मिलकर, हम ग्लोबल साउथ, विशेषकर अफ्रीका के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं।
मैं आप सबसे आग्रह करता हूं - Come, Make in India, Make for the world. भारत ने AI, semiconductor, quantum computing, biotech और space में bold और ambitious initiatives लिए हैं। जापान की technology और भारत का talent मिलकर इस सदी के tech revolution का नेतृत्व कर सकते हैं।