भारत कृषि रसायन का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक, विकास की अपार संभावनाएं: तोमर

By भाषा | Updated: September 30, 2021 19:48 IST2021-09-30T19:48:22+5:302021-09-30T19:48:22+5:30

India is the fourth largest producer of agrochemicals, has immense potential for development: Tomar | भारत कृषि रसायन का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक, विकास की अपार संभावनाएं: तोमर

भारत कृषि रसायन का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक, विकास की अपार संभावनाएं: तोमर

नयी दिल्ली, 30 सितंबर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत दुनिया में कृषि रसायनों का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक है और इस क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार और त्वरित पंजीकरण प्रणाली की मदद से विकास की काफी संभावनाएं हैं।

15 फसल विज्ञान कंपनियों के शीर्ष निकाय क्रॉपलाइफ इंडिया की 41वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि केंद्र ने एक डिजिटल कृषि मिशन शुरू किया है और कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

क्रॉपलाइफ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, तोमर ने कहा, ‘‘भारत कृषि रसायनों का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक है। इस क्षेत्र की क्षमता को देखते हुए, सरकार ने कृषि रसायन क्षेत्र को 12 चैंपियन क्षेत्रों में शामिल किया है, जहां भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘नवाचार, त्वरित पंजीकरण प्रणाली, प्रारंभिक फसल सुरक्षा अनुसंधान और डिजिटलीकरण अभियान की मदद से रासायनिक क्षेत्र में अग्रणी होने की काफी संभावनाएं हैं।’’

तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल पर ध्यान दे रही है और इसके साथ ही उसने डिजिटल कृषि मिशन की शुरुआत की है।

कृषि मंत्रालय ने डिजिटल कृषि को आगे बढ़ाने के लिए निजी क्षेत्र के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करते हुए उनको हर तरह से लाभान्वित करना है।

उन्होंने कहा कि भारत अब शीर्ष 10 कृषि उत्पाद निर्यातकों में शामिल है और फसल संरक्षण उद्योग ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is the fourth largest producer of agrochemicals, has immense potential for development: Tomar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे