भारत, जी-20 देशों ने कहा, वैश्विक स्वास्थ्य वित्त पोषण व्यवस्था मजबूत करने की आवश्यकता
By भाषा | Updated: October 29, 2021 21:46 IST2021-10-29T21:46:34+5:302021-10-29T21:46:34+5:30

भारत, जी-20 देशों ने कहा, वैश्विक स्वास्थ्य वित्त पोषण व्यवस्था मजबूत करने की आवश्यकता
रोम/नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को जी-20 देशों के स्वास्थ्य और वित्त मंत्रियों के साथ वैश्विक स्वास्थ्य वित्त पोषण प्रणाली को मजबूत करने की आवश्यकता बतायी।
रोम में जी-20 के स्वास्थ्य और वित्त मंत्रियों की संयुक्त बैठक 30-31 अक्टूबर को होने वाले जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले हो रही है।
सीतारमण ने महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया में दीर्घकालिक चुनौतियों और वैश्विक स्वास्थ्य वित्तपोषण प्रणाली को मजबूत करने पर चर्चा के लिए आयोजित जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया।
वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी20 रोम शिखर सम्मेलन से पहले वैश्विक स्वास्थ्य वित्त पोषण प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में जी20 के वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की संयुक्त बैठक में शामिल हुईं।’’
उल्लेखनीय है कि जी20 एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समूह है जो दुनिया की 19 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं और यूरोपीय संघ को एक मंच पर लाता है। इसके सदस्य देशों का वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 80 प्रतिशत से अधिक और वैश्विक व्यापार में 75 प्रतिशत का योगदान है। इन देशों में विश्व की 60 प्रतिशत आबादी रहती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।