भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका ने 2021 की पहली तिमाही में ‘अपेक्षाकृत बेहतर’ प्रदर्शन किया: संरा

By भाषा | Updated: May 19, 2021 12:22 IST2021-05-19T12:22:10+5:302021-05-19T12:22:10+5:30

India, China, South Africa perform 'relatively better' in first quarter of 2021: Sanra | भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका ने 2021 की पहली तिमाही में ‘अपेक्षाकृत बेहतर’ प्रदर्शन किया: संरा

भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका ने 2021 की पहली तिमाही में ‘अपेक्षाकृत बेहतर’ प्रदर्शन किया: संरा

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 19 मई संयुक्त राष्ट्र के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने इस साल की पहली तिमाही में आयात और निर्यात के लिहाज से अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में ‘‘अपेक्षाकृत बेहतर’’ प्रदर्शन किया है।

कोविड-19 संकट से उबरने के बाद इस दौरान वैश्विक व्यापार अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) ने अपनी ताजा वैश्विक व्यापार रिपोर्ट में बुधवार को कहा कि 2021 की पहली तिमाही में वस्तुओं और सेवाओं का वैश्विक व्यापार इससे पिछली तिमाही के मुकाबले चार प्रतिशत और एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले लगभग 10 प्रतिशत बढ़ा।

अंकटाड ने कहा कि 2021 की पहली तिमाही में वैश्विक व्यापार संकट के पहले के मुकाबले अधिक था, और यह 2019 की पहली तिमाही के मुकाबले तीन प्रतिशत अधिक रहा।

रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के मजबूत प्रदर्शन के चलते तेजी का ये रुझान बरकरार रहेगा।

अंकटाड ने कहा, ‘‘चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका ने 2021 की पहली तिमाही में अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया है। विशेष रूप से चीन के निर्यात में मजबूत वृद्धि हुई है। इसके विपरीत रूस से निर्यात 2019 के औसत से काफी कम रहा।’’

भारत के बारे में बताया गया कि 2020 की पहली तिमाही के मुकाबले 2021 की समान तिमाही में वस्तुओं का आयात 45 प्रतिशत और सेवाओं का आयात 14 प्रतिशत बढ़ा।

समीक्षाधीन अवधि में भारत से वस्तुओं का निर्यात 26 प्रतिशत और सेवाओं का निर्यात दो प्रतिशत बढ़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, China, South Africa perform 'relatively better' in first quarter of 2021: Sanra

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे