भारत, भूटान में व्यापार के लिए सात और प्रवेश/निकास बिंदु होंगे: सरकार

By भाषा | Updated: November 3, 2021 23:17 IST2021-11-03T23:17:19+5:302021-11-03T23:17:19+5:30

India, Bhutan to have seven more entry/exit points for trade: Government | भारत, भूटान में व्यापार के लिए सात और प्रवेश/निकास बिंदु होंगे: सरकार

भारत, भूटान में व्यापार के लिए सात और प्रवेश/निकास बिंदु होंगे: सरकार

नयी दिल्ली, तीन नवंबर सरकार ने बुधवार को कहा कि व्यापार संपर्क बढ़ाने के उपायों के तहत भारत और भूटान में व्यापार के लिए सात अतिरिक्त प्रवेश तथा निकास बिंदु होंगे।

भारत और भूटान के बीच यहां व्यापार और पारगमन मुद्दों पर हुई वाणिज्य सचिव स्तर की बैठक में यह फैसला किया गया।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने किया और भूटान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भूटान सरकार के आर्थिक मामलों के मंत्रालय के सचिव दशो कर्मा शेरिंग ने किया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "दोनों पक्षों ने मौजूदा व्यापार और पारगमन मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। इनमें दोनों देशों के बीच व्यापार संपर्क बढ़ाने की खातिर द्विपक्षीय व्यापार संबंधों और आपसी हित के मुद्दों को और मजबूत करने के उपाय शामिल हैं।"

आदान-प्रदान पत्रों के जरिए भारत और भूटान के बीच व्यापार के लिए सात अतिरिक्त प्रवेश/निकास बिंदुओं को औपचारिक रूप दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Bhutan to have seven more entry/exit points for trade: Government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे